Vodafone India की ओर से अभी हाल ही में उसके Rs 399 में आने वाले प्लान में कुछ बदलाव करके इसमें डाटा देना कम कर दिया है। इसका मतलब है कि आपको अब वोडाफ़ोन के Rs 399 में आने वाले प्लान में कम डाटा मिल रहा है। हालाँकि इस प्लान में वैधता को बढ़ा दिया गया है। इस बारे में हम आपको जानकारी भी दे चुके हैं और आप डिजिट हिंदी पर जाकर इसके बारे में ज्यादा जानकारी भी ले सकते हैं। हालाँकि वोडाफ़ोन की ओर से अब एक नया प्लान भी पेश कर दिया गया है।
इस प्लान को कंपनी की ओर से Rs 396 की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है, साथ ही इसमें जो आपको बेनिफिट मिल रहे हैं, वह Rs 399 में मिलने वाले प्लान की तरह ही हैं। आपको बता दें कि वोडाफ़ोन की ओर से अपने इस नए प्लान में आपको 1.4GB डाटा पूरे 69 दिनों के लिए ऑफर किया जा रहा है। यह जो कुछ इस प्लान में आपको मिल रहा है, वह कहीं न कहीं Rs 399 में आने वाले प्लान से काफी मेल खाता है।
इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग तो मिल ही रही है, हालाँकि इसमें आपको 100 SMS प्रतिदिन के लिए मिल रहे हैं। इसके अलावा आपको वोडाफ़ोन प्ले का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। अगर हम आइडिया के एक प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि कंपनी की ओर से एक Rs 392 की कीमत में आने वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया गया था, जो 60 दिनों की वैधता के साथ आता है।
अगर हम वोडाफ़ोन के Rs 396 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो आसान शब्दों में कहा जा सकता है कि इस प्लान को कंपनी के Rs 399 वाले प्लान के रिप्लेसमेंट की तरह लॉन्च किया गया है। यह प्लान आपको पहले 70 दिनों की वैधता के साथ मिल रहा था, हालाँकि अब इस प्लान में डाटा को कम करके वैधता को 70 दिनों से बढ़ाकर 84 दिन कर दिया गया है।
इसके अलावा आपको बता दें कि इस प्लान में आपको कॉलिंग पर किसी भी प्रकार की FUP लिमिट नहीं मिल रही है। वोडाफ़ोन के इस प्रीपेड प्लान में आपको 1.4GB डाटा दिया जा रहा है, साथ ही इसमें आपको 69 दिनों के लिए 100 SMS भी प्रतिदिन के हिसाब से मिल रहे हैं। हालाँकि इतना ही नहीं आपको वोडाफ़ोन प्ले एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।