Vodafone ने अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर पेश कर दिए हैं। कंपनी तीन नए प्रीपेड प्लान लेकर आई है जो 'वैल्यू ऐडेड सेक्शन' में उपलब्ध है। इन प्रीपेड प्लांस का युनीक सेलिंग पॉइंट इनकी सर्विस वैलिडिटी बेनिफ़िट है। Rs 47, Rs 67 और Rs 78 के इन तीन प्लांस में कॉलर ट्यून का लाभ मिलता है और ये प्लांस 90 दिनों की सर्विस वैधता ऑफर करते हैं।
Vodafone के तीनों प्लांस ऑल राउंडर नहीं है। ये प्लांस टॉक टाइम या डाटा बेनिफ़िट नहीं दे रहे हैं और केवल कॉलर ट्यून ही ऑफर करते हैं। हाल ही में कंपनी ने Rs 95 का प्लान पेश किया था जिसकी वैधता 56 दिनों की है। यह ऑल राउंडर प्लान कुछ ही सर्कल में उपलब्ध है।
Rs 47
Rs 47 के कॉलर ट्यून प्लान की बात करें तो यह वैल्यू एडेड सर्विस का हिस्सा है। इस प्लान की अवधि 28 दिन की है। इस प्लान के साथ यूजर के पास 28 दिन तक कॉल आते रहेंगे। सर्विस वैधता को बढ़ाने के लिए यह एक अच्छा विकल्प माना जा सकता है। हालांकि, आउटगोइंग कॉल या इंटरनेट के लिए लोगों को अलग से रीचार्ज करना होगा।
Rs 67
दूसरा प्लान Rs 67 का है जिसमें 90 दिन के लिए कॉलर ट्यून मिलती है और इतने दिन के लिए सर्विस वैधता भी बढ़ जाती है।
Rs 78
Rs 78 का प्लान 89 दिनों की अवधि के साथ आता है। इस तीसरे प्लान में भी कॉलर ट्यून का लाभ मिलता है और इतनी अवधि के लिए सर्विस वैधता भी बढ़ जाती है।
याद दिला दें कि ये तीनों नए प्लांस टॉक टाइम या डाटा लाभ नहीं देता। कुछ सर्कल में ही ये प्लांस उपलब्ध हैं और जल्द ही अन्य सर्कल्स में भी इन प्लांस को जारी किया जा सकता है।