Vodafone launched new prepaid plan with 28 days validity: वोडाफोन ने भारत में प्रीपेड ग्राहकों के लिए 47 रूपये का एंट्री-लेवल प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है और इस प्लान में यूज़र्स को 7500 सेकंड्स यानी 125 मिनट्स का लाभ मिल रहा है और साथ ही 50 फ्री SMS और 500MB डाटा मिल रहा है। 25,000 रूपये की कीमत में आने वाले इन स्मार्टफोंस
ये लिमिटेड कॉलिंग मिनट्स लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स पर मान्य हैं। इस प्लान को केवल बैलेंस डिडक्शन के तरीक से एक्टिवेट किया जा सकता है।
रिलायंस जियो 28 दिनों की वैधता के लिए 49 रूपये का प्लान पेश करता है। इस प्लान में यूज़र्स को 1GB 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 50 SMS ऑफर करता है और इन कॉल्स में कोई FUP लिमिट भी शामिल नहीं है। लेकिन यह प्लान केवल उन यूज़र्स के लिए है जो जियोफोन फीचर फोन का उपयोग करते हैं।