Vodafone India ने प्रीपेड यूज़र्स के लिए नया प्लान पेश कर दिया है जिसकी कीमत Rs 119 रखी गई है। Rs 119 का यह प्रीपेड प्लान अभी केवल चुनिंदा यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इसे ओपन मार्केट प्लान के रूप में पेश किया जा सकता है। Rs 119 के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB डाटा मिलता है। इस प्लान में यूज़र्स को SMS का लाभ नहीं मिलता है। कुछ समय पहले वोडाफोन ने Rs 169 का प्रीपेड प्लान पेश किया था जिसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल्स, 1GB 2G/3G/4G डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वोडाफोन के Rs 119 वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
वोडाफोन ने इस प्लान को अभी कुछ ही यूज़र्स के लिए पेश किया है। यह प्लान केवल कम्पनी के 4G सर्कल्स में ही उपलब्ध है। इसी तरह आईडिया सेलुलर भी अपने कुछ सर्कल्स जैसे आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल आदि में Rs 119 का प्लान पेश कर रहा है। यूज़र्स को इस प्लान में 28 दिनों के लिए 1GB डाटा दिया जाता है। वोडाफोन के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है और कोई FUP लिमिट शामिल नहीं की गई है।
वोडाफोन के Rs 169 वाले प्रीपेड प्लान में भी Rs 119 प्लान के समान बेनिफिट मिलते हैं लेकिन इस प्लान में यूज़र्स को SMS का लाभ भी मिल रहा है। इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल्स मिल रही हैं।
डाटा बेनिफिट की बात करें तो वोडाफोन 28 दिनों के लिए 1GB डाटा ऑफर कर रहा है। इस प्लान में प्रतिदिन यूज़र्स को 1GB डाटा नहीं मिल रहा है। यूज़र्स को प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। पहले वोडाफोन अपने Rs 159 के प्रीपेड प्लान में समान बेनिफिट ऑफर करता था। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और यह सभी सर्कल्स में उपलब्ध है।