नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही टेलिकॉम कंपनियों ने अपने नए टैरिफ प्लान्स पेश किए हैं जिससे कि अपने ग्राहकों को अच्छे ऑफर्स और अनुभव दे सकें। Vodafone इंडिया ने अपना Rs 255 का नया प्रीपेड टैरिफ प्लान पेश किया है जिससे कि कंपनी अपने प्रतिस्पर्धियों Bharti Airtel, Idea Cellular और Reliance Jio को टक्कर दे सके।
इस नए प्लान में Vodafone प्रतिदिन 2GB 4G/3G डाटा दे रहा है जिसकी वैधता 28 दिनों की है। 28 दिन की अवधि के लिए यूज़र्स को कुल 56GB डाटा मिल रहा है। इसके अलावा यूज़र्स को इस प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं, यूज़र्स रोमिंग नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स का लाभ उठा सकते हैं।
इस प्लान को अभी कुछ ही सर्कल्स में लॉन्च किया गया है। एक बात और गौर करने लायक है कि इस प्लान के अंदर यूज़र्स प्रतिदिन 250 मिनट्स विडियो कॉल्स और प्रतिसप्ताह 1000 मिनट्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यूज़र्स केवल 300 युनीक नंबर्स पर कॉल्स कर सकते हैं यह लिमिट पूरी होने के बाद यूज़र्स की कॉल दर स्टैण्डर्ड रेट्स के अनुसार चार्ज की जाएगी। यह प्लान व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए नहीं बनाया गया है। Paytm Mall Deals of the Day: गेमिंग लवर्स के लिए धमाका ऑफर्स
इस प्लान को कम्पनी ने Airtel और Idea Cellular के Rs 249 के प्रीपेड प्लान को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। Airtel और Idea Cellular के इन प्लान्स में यूज़र्स को प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं। Vodafone के इस प्लान की कीमत कुछ सर्कल्स में Rs 249 हो सकती है तो कुछ सर्कल्स में यह प्लान Rs 255 की कीमत में उपलब्ध है।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें यकीन है कि Vodafone आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में अपना यह नया प्लान लॉन्च नहीं करेगा क्योंकि अभी इन इन सर्कल्स में कंपनी की 4G सर्विस उपलब्ध नहीं है।