भारत में वोडाफोन इंडिया ने 100 परसेंट कैशबैक ऑफर लॉन्च किया है। सब्सक्राइबर्स के लिए यह कैशबैक वाउचर्स के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही यह ऑफर कंपनी अपने तीन प्रीपेड टैरिफ प्लान्स पर ही लेकर आयी है। आपको बता दें कि प्रीपेड सिमकार्ड यूज़र्स के लिए ही यह ऑफर वैलिड है। इसके साथ ही इन वाउचर्स की कीमत रीचार्ज प्लान के टैरिफ के बराबर होगी। हालांकि, रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी अन्य टेलीकॉम कंपनियों के ऑफर की तरह ही वोडाफोन के इस कैशबैक ऑफर पर भी कुछ शर्तें लागू की गयीं हैं। दिए जाने वाले सभी वाउचर्स की कीमत 50 रुपए होगी। वोडाफोन के प्रीपेड उपभोगता इन वाउचर्स को आगे किए जाने वाले रीचार्ज में रिडीम कर सकेंगे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर का लाभ केवल कंपनी के MyVodafone ऐप के जरिए ही उठाया जा सकता है। वोडाफोन ने इस ऑफर को अपने लगभग सभी सर्कल में लॉन्च किया है। ज़्यादातर सर्कल में वोडाफोन अपने तीन रीचार्ज प्लान्स पर 100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर दे रहा है। इनमें 399 रुपए, 458 रुपए और 509 रुपए के रीचार्ज पैक शामिल हैं। सब्सक्राइबर्स के लिए 399 रुपए के प्रीपेड प्लान में 50 रुपए के 8 वाउचर उपलब्ध हैं। वहीं 458 रुपए पैक में 9 वाउचर और 509 रुपए पैक में 10 वाउचर दिए जाएंगे। MyVodafone ऐप पर रीचार्ज करने के बाद ये फ्री वाउचर्स दिए जाएंगे जिन्हें ऐप में ही देखा जा सकता है।
वैसे तो वोडाफोन का यह धमाकेदार कैशबैक ऑफर लगभग सभी सर्कल में मौजूद यूजर्स के लिए उपलब्ध है लेकिन इस ऑफर के लिए योग्य प्लान में सर्कल के मुताबिक अंतर आता है। चेन्नई टेलीकॉम सर्कल में 509 रुपए प्रीपेड रीचार्ज पर 100 परसेंट कैशबैक लाभ नहीं है। इसी तरह, बिहार और झारखंड में 409 रुपए के प्लान पर ये ऑफर वैलिड नहीं है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में ये ऑफर केवल 458 रुपए प्लान पर ही उपलब्ध है जबकि 399 रुपए और 509 रुपए के प्रीपेड प्लान पर कंपनी ने किसी भी तरह का कैशबैक नहीं रखा है।
बिहार और झारखंड, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ जैसे क्षेत्रों में वोडाफोन की 4G सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में इन सभी सर्कल में प्लान के टैरिफ में अंतर आता है। इसी के चलते इन सभी सर्कल्स में योग्य प्लान पर सब्सक्राइबर्स को 50 रुपए के कैशबैक वाउचर्स दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि 50 रुपए के वाउचर्स को पहले रीचार्ज किए गए प्रीपेड नंबर पर ही यूज़र्स रिडीम करा सकते हैं यानी यूज़र्स इन कैशबैक वाउचर्स को वोडाफोन के किसी दूसरे प्रीपेड मोबाइल नंबर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।