सबसे पहले गुडगाँव के यूजर्स को 4G सेवा का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि कुछ ही महीनों के अंदर पूरे दिल्ली-NCR में इस 4G सेवा का लाभ लिया जा सकता है.
टेलीकॉम कंपनी वोडाफ़ोन ने दिल्ली और NCR के अपने यूजर्स के लिए 4G सेवा लॉन्च की है. इसके तहत सबसे पहले गुडगाँव के यूजर्स को 4G सेवा का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि कुछ ही महीनों के अंदर पूरे दिल्ली-NCR में इस 4G सेवा का लाभ लिया जा सकता है. यहाँ नीचे इस सेवा की कीमत, प्लान्स और स्पीड के बारे में जानकारी दी गई है.
वोडाफ़ोन के पोस्टपैड कस्टमर्स कंपनी के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी 3G सिम को 4G सिम से अपग्रेड कर सकते हैं, उनकी ये 4G सिम उनके घर पर फ्री में डिलीवर कर दी जाएगी. और जिसे दिन इस सिम के लिए रिक्वेस्ट की जाएगी उसी दिन इस सिम को डिलीवर भी कर दिया जाएगा, हालाँकि ये रिक्वेस्ट 4 बजे से पहले ही करनी होगी.
वहीँ वोडाफ़ोन के प्री-पैड कस्टमर्स भी वोडाफ़ोन के स्टोर पर जाकर फ्री में अपनी 3G सिम को 4G सिम से रिप्लेस कर सकते हैं.
वोडाफ़ोन 4G का सबसे सस्ता पैक Rs. 11 में उपलब्ध है, जिसमें 35MB डाटा मिलेगा. वहीँ इसके 20GB डाटा वाले पैक की कीमत Rs. 2,499 रखी गई है.
इसके साथ ही यूजर्स ये भी चेक कर सकते हैं कि उनकी सिम 4G इनेबल्ड है या नहीं, ऐसा करने के लिए यूजर्स 4GCHECK लिख कर 199 पर अपने वोडाफ़ोन नंबर से SMS भेज सकते हैं.
इसके साथ ही वोडाफ़ोन ने एक 4G डोंग्ल भी पेश किया है. इस डोंग्ल से 10 डिवाइस कनेक्ट की जा सकती है.
गौरतलब हो कि, कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जल्द ही वोडाफोन 4G सेवा को मुंबई में भी लॉन्च करेगा, जिसके लिए मुंबई में पहले से 4G रेडी सिम का वितरण शुरू हो चुका है.