वोडाफोन i-RoamFree प्लान के तहत इंटरनेशनल रोमिंग में दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा
यह पैक US,UAE और सिंगापुर देशों में काम करेगा.
टेलीकॉम प्रोवाइडर वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान को कंपनी ने Vodafone i-RoamFree plan नाम दिया है. इस प्लान का लाभ वो यूजर्स उठा सकते हैं जो US,UAE और सिंगापुर जा रहे हैं.
इन पैक्स की कीमत Rs 5,000 में 30 दिन, Rs 3,500 में 10 दिन, Rs 2,500 में 7 दिन और 24 घंटे के लिए Rs 500 है. यह पैक US,UAE और सिंगापुर देशों में काम कर रहा है.
इन देशों में इस प्लान का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स से कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस प्लान के तहत यूजर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले एयरटेल ने भी पिछले साल अपना इंटरनेशनल प्लान लॉन्च किया था.
एयरटेल ने 10 दिन की वैलिडिटी के साथ अपना इंटरनेशनल प्लान लॉन्च किया था. आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने भारत में पहले फ्री और बाद में बेहद सस्ते प्लान लॉन्च किए थे. जिसके बाद सभी टेलीकॉम प्रोबाइडर्स ने अपने टैरिफ प्लान्स में कटौती की है.