वोडाफोन ने पेश किया फ्री अनलिमिटेड कॉल्स, डाटा और रोमिंग पैक
यह प्लान 2G, 3G और 4G सभी नेटवर्क्स के लिए उपलब्ध है और इसकी वैधता 28 दिनों की होगी.
जिओ के बाज़ार में लॉन्च होने के बाद से अब तक टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल मची हुई है. रोजाना कोई न कोई टेलीकॉम कंपनी कोई न कोई नया ऑफर बाज़ार में पेश कर देती है. अब पिछले दिन ही एयरटेल ने फ्री अनलिमिटेड कॉल्स ऑफर बाजार में पेश किया था और आज सुबह ही आईडिया ने भी बाजार में एयरटेल की तर्ज़ पर फ्री अनलिमिटेड ऑफर पेश किया है. अब भला वोडाफोन इस फ्री अनलिमिटेड कॉल्स ऑफर की दौड़ से अपने आप को कैसे दूर रख सकता है. तो लीजिये अब वोडाफोन ने भी बाज़ार में फ्री अनलिमिटेड वोइस कॉल्स ऑफर पेश किया है.
वैसे अभी हाल ही में वोडाफोन ने बाज़ार में डबल डाटा ऑफर और बड़ा डाटा छोटा प्राइस नाम से भी ऑफर पेश किया था. वोडाफोन के ग्राहकों को जरूर इन ऑफर्स से फ़ायदा हुआ होगा. अगर बाद करें वोडाफोन के अनलिमिटेड फ्री वोइस कालिंग ऑफर की तो यह सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है. यह प्लान 2G, 3G और 4G सभी नेटवर्क्स के लिए उपलब्ध है और इसकी वैधता 28 दिनों की होगी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
वोडाफोन के पहले पैक की कीमत Rs. 144 से Rs. 149 तक है, अलग-अलग सर्किल पर कीमत भी अलग-अलग है. इस ऑफर के तहत यूजर वोडाफोन के नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल+ STD कॉल्स कर सकते है. इसके साथ ही यूजर को एडिशनल 50MB डाटा 28 दिनों के लिए भी मुफ्त दिया जा रहा है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड फ्री रोमिंग कॉल्स भी मिल रही है. इसके अलावा यूजर को 300MB 4G डाटा भी मिल रहा है.
अगर बात करें दूसरे पैक की तो उसकी कीमत Rs. 344 से 349 है. इसके तहत यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स मिल रही है. साथ ही एडिशनल 50MB डाटा भी 28 दिनों के लिए मिल रहा है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड फ्री रोमिंग कॉल्स भी मिल रही है. इसके अलावा यूजर को 1GB 4G डाटा भी मिल रहा है.
हालाँकि रिलायंस जिओ अपने सभी यूजर्स को बिना किसी भुगतान के अपनी सभी सेवायें फ्री दे रहा है और इसी वजह से बड़ी संख्या में यूजर्स जिओ के साथ जुड़ रहे हैं. लेकिन दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने जिओ की फ्री सेवाओं के सामने अभी तक हार नहीं मानी है और इसी के चलते वह अपने यूजर्स को अपने साथ बनाये रखने रोजाना कोई न कोई नया ऑफर पेश कर रही हैं. हालाँकि बता दें कि जिओ की सेवायें सिर्फ मार्च 2017 तक के लिए ही फ्री हैं. पहले कंपनी ने अपनी इन सेवाओं को 31 दिसम्बर तक के लिए फ्री रखा था.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस