digit zero1 awards

स्पेक्ट्रम नीलामी से ठीक पहले वोडाफोन इंडिया को मिली Rs. 47,700 करोड़ की इक्विटी

स्पेक्ट्रम नीलामी से ठीक पहले वोडाफोन इंडिया को मिली Rs. 47,700 करोड़ की इक्विटी
HIGHLIGHTS

स्पेक्ट्रम नीलामी से ठीक पहले वोडाफोन को वोडाफोन ग्रुप से Rs. 47,700 करोड़ की इक्विटी निवेश मिला है.

सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी को अब दस दिन से भी काम समय बचा है और वोडाफोन इंडिया ने घोषणा कर जानकारी दी है कि उसे Rs. 47,700 करोड़ का इक्विटी निवेश मिला है. उसे यह इक्विटी निवेश वोडाफोन ग्रुप से चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मिला है. वोडाफोन इंडिया पर 100 प्रतिशत वोडाफोन ग्रुप का स्वामित्व है. वोडाफोन इंडिया के देश में 200 मिलियन ग्राहक हैं. इसके आधे से ज्यादा ग्राहक ग्रामीण क्षेत्र से है, जो कि 107 मिलियन है. कंपनी के पास बाज़ार की 22.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

वैसे अगर इस सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी के बारे में बात करें तो इसमें 2,354.55 MHz स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी. इसका रिज़र्व प्राइस Rs. 5.66 लाख करोड़ है. यह 2300mAh एयरवेव, सात बांड्स में टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध होगी- 700mAh, 800mAh, 900mAh, 1800mAh, 2100mAh, 2300mAh और 2500mAh. इस ऑक्शन के टाइमटेबल को देख कर तो यही लगता है कि इसकी नकली नीलामी की डेट 26 से 27 सितम्बर होगी और असल ऑक्शन 1 अक्टूबर को शुरू होगा.

इस ऑक्शन में भाग लेने वाले ऑपरेटर्स को पेमेंट देने के लिए इनस्टॉलमेंट्स का ऑप्शन भी मिलेगा, वैसे वह एक साथ ही पूरा पैसा दे सकते हैं. 1GHz बैंडविड्थ के नीचे का एयरवेव जितने वाले सर्विस प्रोवाइडर को 25 प्रतिशत अपफ्रंट देना होगा और उससे उपर जितने वाले सर्विस प्रोवाइडर को 50 प्रतिशत अपफ्रंट देना होगा.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo