अमेजन प्राइम वीडियो सर्विस सब्सक्राइब करने के लिए अभी 499 रुपए चार्ज किया जाता है.
वोडाफोन इंडिया (Vodafone) ने अमेजन इंडिया (Amazon India) के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत अमेजन इंडिया (Amazon India) ने अपने यूजर्स के लिये नया ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत जब कोई यूजर वोडाफोन (Vodafone) की वेबसाइट या माईवोडाफोन ऐप के जरिए अमेजन प्राइम वीडियो सर्विस सब्सक्राइब करेगा तो उसे 250 रुपए कैशबैक मिलेगा. इस कैशबैक को अमेजन (Amazon) पे बैलेंस की तहर इस्तेमाल किया जा सकेगा.
मौजूदा समय में अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की एक साल की मेंबरशिप के लिए 499 रुपए शुल्क लिया जाता है. अब यह सर्विस सब्सक्राइब करने पर 250 रुपए कैशबैक मिलेगा. आपको बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो सर्विस ई कॉमर्स वेबसाइट की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है.
इस सर्विस के जरिए आप अलग अलग वीडियो, मूवी और टीवी शो का एक्सेस मिलता है. यह सर्विस नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार प्रीमियम के जैसी ही है. इस सर्विस को सब्सक्राइब करके आपको अमेजन की प्राइम मेम्बरशिप मिलेगी जिससे आप अपने अमेजन से वन डे और टू डे डिलीवरी एक्सेस कर सकेंगे.
इस पार्टनरशिप के बारे में अमेजन इंडिया के डायरेक्टर नितेश कृपलानी ने कहा कि हमे वोडाफोन इंडिया के साथ साझेदारी करके बहुत खुशी हो रही है. इस साझेदारी से यह यूनिक ऑफऱ वोडाफोन यूजर्स को मिल सकेगा. नितेश कृपलानी ने आगे कहा कि अमेजन की यह सर्विस कम डाटा यूजेज के साथ अच्छी प्ले बैक क्वालिटी देती है.