digit zero1 awards

अमेजन प्राइम वीडियो सर्विस सब्सक्राइब करने पर वोडाफोन देगा Rs.250 का कैशबेक

अमेजन प्राइम वीडियो सर्विस सब्सक्राइब करने पर वोडाफोन देगा Rs.250 का कैशबेक
HIGHLIGHTS

अमेजन प्राइम वीडियो सर्विस सब्सक्राइब करने के लिए अभी 499 रुपए चार्ज किया जाता है.

वोडाफोन इंडिया (Vodafone) ने अमेजन इंडिया (Amazon India) के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत अमेजन इंडिया (Amazon India) ने अपने यूजर्स के लिये नया ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत जब कोई यूजर वोडाफोन (Vodafone) की वेबसाइट या माईवोडाफोन ऐप के जरिए अमेजन प्राइम वीडियो सर्विस सब्सक्राइब करेगा तो उसे 250 रुपए कैशबैक  मिलेगा. इस कैशबैक को अमेजन (Amazon) पे बैलेंस की तहर इस्तेमाल किया जा सकेगा. 

मौजूदा समय में अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की एक साल की मेंबरशिप के लिए 499 रुपए शुल्क लिया जाता है. अब यह सर्विस सब्सक्राइब करने पर 250 रुपए कैशबैक मिलेगा. आपको बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो सर्विस ई कॉमर्स वेबसाइट की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

इस सर्विस के जरिए आप अलग अलग वीडियो, मूवी और टीवी शो का एक्सेस मिलता है. यह सर्विस नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार प्रीमियम के जैसी ही है. इस सर्विस को सब्सक्राइब करके आपको अमेजन की प्राइम मेम्बरशिप मिलेगी जिससे आप अपने अमेजन से वन डे और टू डे डिलीवरी एक्सेस कर सकेंगे.  

इस पार्टनरशिप के बारे में अमेजन इंडिया के डायरेक्टर नितेश कृपलानी ने कहा कि हमे वोडाफोन इंडिया के साथ साझेदारी करके बहुत खुशी हो रही है. इस साझेदारी से यह यूनिक ऑफऱ वोडाफोन यूजर्स  को मिल सकेगा. नितेश कृपलानी ने आगे कहा कि अमेजन की यह सर्विस कम डाटा यूजेज के साथ अच्छी प्ले बैक क्वालिटी देती है. 

इसे भी देखें: Coolpad Cool 1 की कीमत में हुई कटौती

इसे भी देखें: Jio का ये प्लान पड़ेगा Airtel, Idea और Vodafone पर भारी, मिल रहा है 750GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo