वोडाफोन ने पेश किया नया इंटरनेशनल रोमिंग प्लान
इस नए प्लान को यूजर अपनी तय ट्रेवलिंग डेट से 120 दिन पहले ही बुक कर सकता है.
वोडाफोन ने बाज़ार में अपना नया इंटरनेशनल रोमिंग प्लान पेश किया है. कंपनी ने अपने इस नए प्लान को अपने दोनों तरह के ग्राहकों प्री-पेड और पोस्ट-पेड के लिए लॉन्च किया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इस नए प्लान के अनुसार, वोडाफोन के ग्राहक अपनी विदेश यात्रा के दौरान फ्री इनकमिंग कॉल्स प्राप्त कर सकते हैं, आउटगोइंग कॉल्स के लिए उन्हें सिर्फ Rs. 1 हर मिनट के लिए देना होगा. साथ ही वह डाटा ब्राउज़िंग के लिए हर MB के लिए Rs. 1 का भुगतान करेंगे. फ़िलहाल यह नया प्लान 32 देशों में शुरू हो गया है, जैसे- UAE, थाईलैंड, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, जर्मनी, और हांगकांग आदि.
यह डेली पैक हर दिन के रेंटल के हिसाब से भी उपलब्ध हैं, इसका डेली रेंटल है Rs. 500 पर डे और इसे 120 दिन पहले ही बुक किया जा सकता है. वोडाफोन के अनुसार, यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बहुत ही सही है, जो कई बार विदेश यात्रा पर जाते रहते हैं और जिन्हें वैल्यू फॉर मनी प्लान चाहिए. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इस तरह का प्लान देनी वाली वह भारत में पहली कंपनी है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध