टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) की ओर से मासिक सब्सक्रिप्शन डाटा जनवरी 2019 को पेश कर दिया है। अगर हम 2018 के अंत की चर्चा करें तो देश के सबसे बड़े टेलीकॉम धुरंधर वोडाफोन आईडिया और भारती एयरटेल को एक बड़ा dip झेलना पडा था। यह dip दोनों ही कंपनियों के सब्सक्राइबर्स में देखा गया था।
आपको बता देते हैं कि एयरटेल की ओर से तो कई स्कीम और फार्मूला लाकर अपने सब्सक्राइबर्स को ज्यादा दूर न जाने दिया लेकिन अगर हम वोडाफोन आईडिया की चर्चा करें तो इस कंपनी को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। आपको बता देते हैं कि वोडाफोन आईडिया को लगभग 3.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स से हाथ धोना पड़ा है। अब कम्पनी के पास लगभग 384 मिलियन का सब्सक्राइबर बेस है।
उसके अलावा अगर हम जियो की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि 2019 के पहली महीने में ही कंपनी को बड़ा फायदा हुआ है, और इसका सब्सक्राइबर बेस 290 मिलियन पहुँच गया है। कंपनी ने अपने साथ लगभग 9.3 मिलियन यूजर्स को जोड़ लिया है। यह आंकड़ा एक ही महीने में सामने आया है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि 2019 मार्च तक यह बेस लगभग 310 मिलियन तक पहुँच सकता है। इसके साथ ही अगर हम एयरटेल की बात करें तो इसे मात्र 1 लाख सब्सक्राइबर्स का ही लोस हुआ है।
टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट में यह सभी जानकारी देखी जा सकती है। इसके अलावा आपको बता दें कि रिलायंस जियो की ओर से निरंतर ऐसे प्लान्स लाये जा रहे हैं, जो सब्सक्राइबर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। पिछले समय में कंपनी की ओर से कई शानदार प्लान्स भी लॉन्च किये गए हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से एक नया ऐप यानी Reliance Jio GroupTalk भी लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से आप आसानी से कांफ्रेंस कॉल में एक साथ 10 लोगों से जुड़ सकते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये
Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV