क्या आप 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लांस को इस्तेमाल कर कर परेशान हो गए हैं? असल में अगर आप 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लेते हैं तो आपको एक साल में 12 रिचार्ज के स्थान पर 13 रिचार्ज करने होते है। यानि आपको एक महीने के एक्स्ट्रा रिचार्ज करना होगा। ऐसा भी कह सकते है कि आपको एक महीने के लिए एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ता था। अभी हाल ही में TRAI ने कंपनियों से कहा था कि इस ओर ध्यान दिया जाए और 31 दिन की वैलिडिटी वाले प्लांस को पेश किया जाए। अब लग रहा है कि यह सिलसिला शुरू हो गया है। अभी हाल ही में हमने देखा है कि Reliance Jio ने अपने एक प्लान को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया था। अब ऐसा लग रहा है कि Vi ने भी एक प्लान पेश किया है, जो मात्र 337 रुपये की कीमत में आता है और आपको 31 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। आइए जानते है कि आखिर इन दोनों ही प्लांस में क्या अंतर है। यहाँ आप Vi (Vodafone Idea) VS Reliance Jio की टक्कर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कैसे Rs 9,999 वाला Redmi 9i Sport मिलेगा Rs 7,399 में, देखें Flipkart का यह ऑफर
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि एक प्लान को Vi की ओर से अपने यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है, जो मात्र 337 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में आपको 28GB देता के साथ ही FREE Call और 100 SMS डेली के साथ ही 31 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। हालांकि इसके अलावा इस प्लान में आपको Vi Movies, TV Classic का एक्सेस भी मिलता है।
यह उन यूजर्स के लिए एक अच्छा प्रीपेड प्लान (Plan) है जो अपने प्लान (Plan) के साथ पूरे 30 दिनों की सर्विस वैलिडिटी चाहते हैं। बहुत से लोगों ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लांस को लेकर शिकायत की है। इनका कहना है कि 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लांस को पेश किया जाना चाहिय। हालाँकि, टेल्को अभी भी 28 दिनों के लिए भी यही प्लान (Plan) पेश कर रहा है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इन्हीं लाभों के साथ यह प्लान (Plan) आपको 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए भी मिल रहा है, यानि आप इस प्लान (Plan) को इसी तरह के लाभों के साथ 28 दिनों के लिए भी ले सकते हैं, हालांकि इस प्लान (Plan) की कीमत मात्र 239 रुपये है। हालांकि अगर आप 20 रुपये ज्यादा देकर इस प्लान (Plan) को 259 रुपये की कीमत में लेते हैं तो आपको इस प्लान (Plan) में पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M33 5G की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, इस दिन लॉन्च करेगा सैमसंग अपना नया 5G फोन
इस प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा, 100 SMS/दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। लेकिन इस प्लान (Plan) की खासियत यह है कि यूजर्स को इस प्लान (Plan) के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान (Plan) में, JioCinema, JioTV, JioCloud, और JioSecurity सहित Jio ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: RRR Box Office: RRR का हिन्दी वर्जन जल्द तोड़ेगा बाहुबली का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड
नोट: रिलायंस जियो और Vodafone Idea के बेहतरीन प्रीपेड प्लांस को यहाँ देखें!