Vi बढ़ा रहा Reliance Jio और Airtel की मुसीबत, अब कर दी ये वाली बड़ी घोषणा, सुनकर ग्राहक खुशी से झूम उठे

Vi बढ़ा रहा Reliance Jio और Airtel की मुसीबत, अब कर दी ये वाली बड़ी घोषणा, सुनकर ग्राहक खुशी से झूम उठे
HIGHLIGHTS

Reliance Jio और Airtel की ओर से कंपनी के कई प्लांस के साथ Unlimited 5G डेटा का लाभ दिया जाता है।

हालांकि, अब Vi की ओर से भी एक बड़ी घोषणा की गई है।

Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड 4G डेटा की घोषणा कर दी है।

अगर आप महंगे महंगे रिचार्ज प्लांस से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए इस समय एक बढ़िया खबर आ गई है। असल में, अब आपको अनलिमिटेड डेटा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिलने वाला है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह कौन सी कंपनी है जो अपने ग्राहकों को उसी पैसे में अब अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। अगर आप Vodafone Idea ग्राहक हैं तो आपके लिए सबसे बढ़िया खबर आ रही है। असल में Vodafone Idea की नई घोषणा को सुनने के बाद आप गद गद हो जाने वाले हैं। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए अब कई रिचार्ज प्लान के साथ Unlimited 4G डेटा की घोषणा की है। इसका मतलब है कि अब आपको उसी पैसे में अब ज्यादा हाई-स्पीड इंटरनेट मिलने वाला है।

Vodafone Idea की नई घोषणा और नए रिचार्ज प्लान

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vodafone Idea की ओर से कुछ ऐसे रिचार्ज प्लांस को पेश कर दिया गया है जो पूरी तरह से किसी भी FUP Limit के लिए बाध्य नहीं हैं। इन प्लांस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और एप आदि पर देखा जा सकता है। हालांकि, यह प्लांस कुछ ही रीजन में आपको मिलने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर कहाँ पर कंपनी की ओर से इन प्लान सको दिया जा रहा है और कहाँ नहीं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra इंडिया लॉन्च से पहले प्राइस लीक, खरीदने का मन है तो एंट्री से पहले ही जान लें दाम

टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Vodafone Idea की ओर से कुछ इलाकों में Unlimited 4G डेटा की घोषणा की है, इसमें मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश आदि भी शामिल हैं। अपने इस कदम के बाद से कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर दे रही है।

किन प्लांस के साथ मिल रहा ये अनलिमिटेड डेटा

अगर आप Vi SIM को इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता देते है कि कंपनी अपने कई रिचार्ज प्लांस के साथ अब Unlimited High Speed डेटा ऑफर कर रही है। इन प्लांस में कंपनी के 365 रुपये, 379 रुपये, 407 रुपये, 449 रुपये, 408 रुपये और 469 रुपये के रिचार्ज आते हैं। इन प्लांस के साथ आपको हाई-स्पीड इंटरनेट मिलने वाला है। हालांकि, अगर आपको Unlimited 4G डेटा चाहिए तो आप कंपनी के 649 रुपये, 979 रुपये, 994 रुपये, 996 रुपये, 997 रुपये, 998 रुपये और 1198 रुपये के प्लांस को खरीद सकते हैं।

Vi के रिचार्ज प्लांस के लिए क्लिक करें!

Vi के सबसे सस्ते प्लान में आपको क्या मिलता है?

आइए अब जानते है कि आखिर 365 रुपये के प्लांस में आपको क्या मिलता है। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है, प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS भी डेली फ्री मिलते हैं। इसके अलावा अब इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड 4जी डेटा का एक्सेस भी दिया जाने वाला है।

अपने इन प्लांस और इस नई घोषणा के बाद vi कहीं न कहीं ग्राहकों के बीच फिर से उभर रहा है। अपने इन्हीं प्लांस के दम पर Vi की ओर से Reliance Jio और Airtel को कड़ी टक्कर भी मिल रही है। हालांकि, Jio और Airtel अपने प्लांस के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ देता है। ऐसे में आपको कम प्राइस में अब सभी कंपनियों के रिचार्ज प्लांस के साथ अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: Amazon Sale 2025 में नया नवेला OnePlus 13 हो गया बेहद सस्ता, धड़ाधड़ हो रही बुकिंग, डील खत्म होने से पहले मार दें चौका

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo