Vodafone idea की ओर से एक Recharge Plan के साथ 50GB Bonus Data की पेशकश की जा रही है।
Vi ने इस कदम के साथ ही अपने ग्राहकों को अचानक तोहफे देने की परंपरा को अपना लिया है।
आइए जानते है कि आखिर Vi के किस प्लान के साथ ग्राहकों को यह फ्री डेटा का लाभ मिलने वाला है।
Vodafone idea वैसे तो अपने ग्राहकों को अच्छे अच्छे ऑफर और बेनेफिट देने के लिए जानी जाती है। समय समय यह अपने ग्राहकों के लिए तोहफे भी लाती रहती है। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि Vi की ओर से Reliance Jio की परंपरा को अपना लिया गया है। असल में जियो अपने ग्राहकों को फ्री में काफी कुछ देने के लिए जानी जाती है, ऐसे में वी के इस कदम को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि कंपनी ने Jio की परंपरा को अपना लिया है। जाहिर है कि यह कदम कंपनी ने अपने पास 5G न होने की स्थिति में अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए उठाया है।
Vi किस प्लान के साथ दे रही 50GB Bunus Data?
असल में आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vodafone Idea की ओर से कंपनी के Postpaid Users को यह तोहफा दिया जा रहा है। कंपनी अपने 451 रुपये के Postpaid Recharge Plan के साथ ग्राहकों को 50GB Bonus Data की पेशकश कर रही है।
कंपनी ने कहा है कि जो भी Postpaid user कंपनी का 451 रुपये के Recharge Plan खरीदने वाले हैं।
उन सभी को Vi की ओर से फ्री में 50GB बोनस डेटा दिया जाने वाला है।
इस कदम को कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़े पैमाने पर लुभाने के लिए उठाया गया है।
प्राइस हाइक के बाद इस तरह के कदम से जाहिर है कि ग्राहकों को कुछ राहत मिल सकती है।
यह कदम अगर Prepaid Recharge Plans के ग्राहकों के लिए भी उठाया जाता तो हो सकता है कि कंपनी बड़ी संख्या में ग्राहकों को लुभा पाती।
Vi के 451 रुपये के प्लान में क्या मिलता है?
अगर हम Vi के 451 रुपये के Postpaid Recharge Plan की चर्चा करें तो यह अभी तक केवल 401 रुपये की कीमत में ही मिलता था। हालांकि कंपनी ने जैसे ही अपने रिचार्ज प्लांस के दाम बढ़ाये, इस प्लान के दाम भी बढ़ गए।
कंपनी का यह प्लान Unlimited Voice Calling से लैस है।
इस प्लान में ग्राहकों को 3000 SMS की सुविधा भी हर महीने मिलती है।
इसके अलावा Vi के इस रिचार्ज Postpaid Plan में ग्राहकों को 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है।
यह प्लान ग्राहकों को कुछ OTT बेनेफिट भी प्रदान करता है।
इस प्लान में Vi Games के साथ साथ SunNXT, Disney+ Hotstar, SonyLIV, EaseMyTrip Discount आदि का एक्सेस मिलता है।
इसके अलावा प्लान में Norton का भी एक्सेस मिलता है।
हालांकि, Vi Games के साथ आप केवल 1 ही OTT का लाभ ले सकते हैं। इसका मतलब है कि आप OTT Platforms में से चुन सकते हैं।
इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को 50GB FUP लिमिट वाला डेटा मिलता है। हालांकि, अब इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को अलग से 50GB बोनस डेटा भी दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि अब इस रिचार्ज प्लान के साथ Vi ग्राहकों को 100GB डेटा मिलने वाला है। अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह बेनेफिट नए ग्राहकों को दिया जा रहा है या Vi के पुराने ग्राहक इस लाभ को ले सकते हैं। हालांकि, इतना जरूर है कि अगर कंपनी ऐसा कर रही है तो बड़े पैमाने पर ग्राहकों इसका फायदा मिलने वाला है।