Vodafone Idea (Vi) के इन प्लांस ने Jio को भी दे दी मात, मिलता है हाई-स्पीड इंटरनेट, कॉलिंग और Talktime | Tech News

Vodafone Idea (Vi) के इन प्लांस ने Jio को भी दे दी मात, मिलता है हाई-स्पीड इंटरनेट, कॉलिंग और Talktime | Tech News
HIGHLIGHTS

Vodafone Idea (Vi) के पास कई सस्ते रिचार्ज प्लांस हैं।

Vodafone Idea Vi के इन प्लांस को बजट फ़्रेंडली प्लांस भी कहा जा सकता है।

Vodafone Idea Vi के इन प्लांस के आगे Airtel और Jio के प्लांस भी फेल हैं?

Vodafone Idea (Vi) के पास अपने ग्राहकों के लिए बहुत से सबसे ज्यादा किफायती Prepaid Recharge Plans हैं। ऐसा भी कह सकते है कि कंपनी अपने ग्राहकों को प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में सबसे कम कीमत के Prepaid Recharge Plans ऑफर करती है।

इस समय की अगर बात करें तो Vi यानि Vodafone Idea के पास ऐसे बहुत से Recharge Plans हैं जो बेहद ही कम कीमत में आने के साथ ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी ऑफर करते हैं। Vi के पास चार ऐसे प्लान हैं जो इस आपको ऐसे ही बेनेफिट देते हैं। यह प्लान 99 रुपये, 204 रुपये और 198 रुपये के अलावा 128 रुपये में मिलते हैं। आइए जानते है कि आखिर इन प्लांस में आपको क्या मिलता है।

यह भी पढ़ें: 30000 के अंदर Top 5 Gaming Phone, देखें Best Offer | Tech News

Vodafone Idea (Vi) के सस्ते मगर ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान

अगर हम 99 रुपये की कीमत में आने वाले सबसे सस्ते Prepaid Plan की चर्चा करें तो यह प्लान अलग अलग रीजन में अलग अलग वैलिडिटी के साथ आता है। जैसे इस प्लान में ग्राहकों को 15 या 28 दिन की वैलिडिटी उनके रीजन के आधार पर मिल सकती है।

इसके अलावा 99 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 200MB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में ग्राहकों को 99 रुपये का Talktime भी मिलता है। इस प्लान में कॉल रेट 2.5 पैसे प्रति सेकंड है। हालांकि इस प्लान में आपको SMS और अन्य सुविधा नहीं मिलती है।

128 रुपये के प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान में ग्राहकों को 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट मिलते हैं, इसके अलावा सभी कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड चार्ज लिया जाता है। यहाँ आपको बता देते है कि यह नाइट मिनट बेनेफिट ग्राहकों को रात 11PM से सुबह 6AM तक मिलते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 18 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp Latest News: अरे नहीं! जल्द ही इन पुराने फोन्स पर बंद हो जाएगा WhatsApp, देखें लिस्ट | Tech News

अगर हम 198 रुपये के प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इतना ही नहीं, इस प्लान में ग्राहकों को Vi की ओर से 500MB डेटा भी 30 दिनों के लिए दिया जाता है। हालांकि इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को 198 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है। इस प्लान में भी कॉल चार्ज 2.5 पैसे प्रति सेकंड है।

आखिर में अगर 204 रुपये वाले प्लान की चर्चा की जाए तो आपको बता देते है कि इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने की है। इस प्लान में Vi की ओर से कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड का चार्ज लिया जाता है। इन सभी प्लांस को ग्राहक अपने सेकन्डेरी सिम को चालू रखने के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं। हालांकि आपको बता देते है कि एयरटेल और Jio के पास भी 99 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान है। यहाँ आप Airtel के 99 रुपये वाला प्लान को देख सकते हैं।

WhatsApp-Channels-Digit-Hindi-1
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo