Reliance Jio अपने प्रीपेड ग्राहकों को ढेरों ऐसे प्लांस ऑफर करता है जिनमें OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस शामिल होता है। हालांकि, इस रेस में अब Vodafone Idea ने भी रफ्तार पकड़ ली है। Vi अपने OTT बेनेफिट्स वाले प्रीपेड प्लांस के साथ Jio जैसी बड़ी कंपनी को टक्कर देने की पूरी कोशिश कर रहा है।
जियो के पास एक 1499 रुपए वाला प्रीपेड प्लान है जो यूजर्स को सबसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म Netflix का फ्री सब्स्क्रिप्शन देता है। इसी बीच, वोडाफोन आइडिया के पास भी Netflix बेनेफिट वाला प्लान है जो समान वैधता के साथ आता है, लेकिन फिर भी उसकी कीमत जियो से पूरे 100 रुपए कम है। ऐसे मे Vi का प्लान ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। तो चलिए देखते हैं दोनों कम्पनियों के प्लांस और क्या-क्या लाभ ऑफर करते हैं।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 का एक एक अपडेट अपने फोन पर कैसे प्राप्त करें
जियो का यह प्लान 84 दिनों की सर्विस वैलिडिटी ऑफर करता है। यहाँ ग्राहकों को इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए हर रोज 3GB डेटा मिलता है जो पूरी वैलिडिटी के लिए कुल 252GB होता है। इसके अलावा कंपनी इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी ऑफर करती है।
इतना ही नहीं, इस प्लान की एक खासियत यह है कि इसमें आपको Netflix का बेसिक सब्स्क्रिप्शन मुफ़्त में मिलता है। साथ ही JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे अन्य बेनेफिट्स भी दिए जाते हैं। इसके अलावा एलीजिबल यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बेहद सस्ता हुआ Samsung का ये धुआंधार 5G फोन, इस जगह लग गया ऑफर्स का मेला!
अब बात करने Vi के 1399 रुपए वाले प्लान की तो यहाँ सब्स्क्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉल्स, 2.5GB डेली डेटा, रोजाना 100 SMS, 84 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा यह टेल्को भी अपने ग्राहकों को 84 दिनों के लिए नेटफ्लिक्स बेसिक सब्स्क्रिप्शन दे रही है वह भी जियो से 100 रुपए कम में। इसी के साथ Vi यूजर्स को बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे अतिरिक्त लाभ भी दिए जा रहे हैं।
कुल मिलाकर वोडाफोन आइडिया 100 रुपए कम कीमत में लगभग जियो के समान बेनेफिट्स ऑफर कर रहा है।