2025 में Active रखना चाहते हैं अपना ये वाला SIM Card? अभी अभी खरीद लो ये वाला तगड़ा प्लान, बेनेफिट देखकर यकीन नहीं करेंगे

Updated on 30-Dec-2024
HIGHLIGHTS

Vodafone idea के पास एक सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है।

Vi के इस प्लान के साथ आप अपने सिम को Active रख सकते हैं।

इस प्लान में आपको काफी बेनेफिट मिलने वाले हैं, आइए जानते हैं।

Vodafone Idea हमारे देश की रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद आने वाली सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। वोडाफोन आइडिया के पास एक ऐसा प्लान भी है, जो 2025 में एक सबसे सस्ते प्लान के तौर पर खरीदा जा सकता है। इस प्लान को आप 100 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा प्लान अन्य कोई कंपनी आपको नहीं दे रही है। इसका मतलब है कि कोई भी प्राइवेट कंपनी ऐसा प्लान आपको नहीं दे रही है। हालांकि, Vi अपने APRU को बढ़ाना चाहती है, लेकिन इसके बाद भी कंपनी अपने 2G ग्राहकों को अपने साथ बनाए रखने के लिए सस्ते प्लांस को बनाए हुए है। आज हम Vi के जिस प्लान की बात करने वाले हैं, वह कंपनी का 99 रुपये का प्लान है।

टेलीकॉम कंपनियों को सरकार का निर्देश

यहाँ इसके पहले कि हम आपको 99 रुपये के प्लान के बारे में जानकारी देना शुरू करें। आपको पहले ही बताया देते है कि सरकार की ओर से टेलीकॉम कंपनियों को एक निर्देश दिया गया है, जो सभी कंपनियों को नए और सस्ते प्लांस को पेश करने की बात कहता है। ये नए प्लान कम प्राइस में वॉयस, और SMS के साथ अलग अलग वैलिडीटी साथ आएंगे। हालांकि, इन प्लांस में डेटा नहीं होगा, क्योंकि कई यूजर्स ऐसा भी होते हैं, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: Aashram 4 Release Date: Baba Nirala ही नहीं, ये बाबा भी मचा चुके हैं बवाल, अभी देख डालें आश्रम से मिलती जुलती ये फिल्में

आइए अब जानते हैं कि Vi के इस प्लान में आपको क्या मिलने वाला है। यहाँ नीचे आपको 99 रुपये के प्लान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है।

vi के रिचार्ज प्लांस के लिए क्लिक करें!

99 रुपये के Vi Plan में क्या बेनेफिट मिलते हैं?

Vodafone Idea के 99 रुपये के प्लान में आपको 200MB डेटा मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को 15 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा प्लान में आपको SMS की सुविधा नहीं मिलती है। Vodafone Idea के इस प्लान में आपको 2.5 पैसे पर सेकंड के हिसाब से कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको SMS का लाभ नही मिलता है। यह प्लान आपको आसानी से मिल जाने वाला है।

क्यों खरीदना चाहिए Vi का यह प्लान?

असल में अगर आप एक ऐसे ग्राहक हैं जो अपने SIM को Active रखना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट प्लान हो सकता है। असल में इसमें आपको कम कॉलिंग मिलती है। इसके साथ साथ अगर आपका बजट कुछ टाइट है तो आप इस प्लान को खरीद सकते हैं। यह प्लान 99 रुपये की कीमत में आपके सिम को लंबे समय के लिए Active रख सकता है। हालांकि, अगर आप Jio और Airtel के सिम को Active रखना चाहते हैं तो आपको लगभग लगभग 200 रुपये के आसपास का खर्च करना होगा। ऐसे में आप Vi के इस प्लान को खरीद सकते हैं, यह आपको सस्ते में मिल रहा है।

किस जगह मिल रहा है Vi का यह प्लान?

अगर आप भी ऐसे ही यूजर हैं, जिनका जिक्र हम ऊपर कर चुके हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि 99 रुपये का Vi Plan देशभर के सभी Vi Circle में मिल जाने वाला है। आप इसे Vi App के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं, या आप किसी भी अन्य थर्ड पार्टी रिचार्ज एप से इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M35 पर फाडू डिस्काउंट, 6000mAh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा वाला फोन 15000 रुपये से कम में खरीद लें

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :