इस टेलीकॉम कंपनी ने दिया झटका! महंगे हो गए दो सस्ते प्रीपेड प्लान, रिचार्ज करने से पहले जान लें

Updated on 06-Dec-2024

Vodafone Idea (Vi) भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. इसके प्लान भी बाकी के टेलीकॉम ऑपरेटर जैसे ही हैं. हालांकि, अब कंपनी ने अपने यूजर्स को झटका दिया है. Vodafone Idea (Vi) ने अपने दो प्लान्स की वैलिडिटी को कम कर दिया है. इससे यूजर्स के लिए ये प्लान्स महंगे हो गए हैं.

Vodafone Idea (Vi) ने ₹289 और ₹479 वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है. यानी कंपनी ने सीधे दाम बढ़ाने की जगह प्लान की वैलिडिटी को कम करके इनडायरेक्टिली दाम बढ़ा दिया है. ₹289 वाला प्लान पहले 48 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता था. अब इसकी वैलिडिटी को कंपनी ने 8 दिन कम कर दिया है. इससे यह प्लान थोड़ा महंगा हो गया है.

इनडायरेक्टली बढ़ गए दाम

अब वैलिडिटी कम होने के बाद Vodafone Idea (Vi) के ₹289 वाले प्रीपेड प्लान में 40 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा इस प्लान के साथ 4GB डेटा और 600 SMS दिए जाते हैं. पहले इस प्लान में 48 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. इससे इस प्लान की डेली कॉस्ट ₹6.02 से बढ़कर ₹7.225 हो गई है. यानी इनडायरेक्टली यह लगभग ₹40 महंगा हो गया है.

यह प्लान उनलोगों के लिए काफी अच्छा है जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं और कम समय के लिए वैलिडिटी वाला प्लान देख रहे हैं. इस प्लान का डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स डेटा वाउचर ले सकते हैं. इससे यूजर्स के नंबर पर ज्यादा डेटा मिल जाता है जिसका इस्तेमाल वे वैलिडिटी खत्म होने तक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर बैठे करें PAN 2.0 के लिए अप्लाई, 2 मिनट में मिल जाएगा नया पैन कार्ड, यह है आसान तरीका

₹479 वाला प्लान भी हुआ महंगा

इसके अलावा कंपनी ने ₹479 वाले प्लान को भी इनडायरेक्टली महंगा कर दिया है. कंपनी ने ₹479 वाले प्लान की वैलिडिटी को भी कम कर दिया है. ₹479 वाला प्रीपेड प्लान 48 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. पहले इस प्लान के साथ 56 दिन की वैलिडिटी कंपनी देती थी. अब इसे कम कर दिया गया है.

₹479 वाले प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को रोज 1GB डेटा मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 SMS दिए जाते हैं. पहले इस प्लान के साथ रोज 1.5GB डेटा दिया जाता था और वैलिडिटी भी 56 दिन की दी जाती थी. अब कंपनी ने इस प्लान में डेटा और वैलिडिटी को कम करके इसे महंगा बना दिया है.

यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली फोन’ iQOO 13 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और सबसे तेज प्रोसेसर, गेमर्स के लिए खास, जानें कीमत

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :