Airtel के बाद Vodafone Idea ने लॉन्च किया ये बेस्ट सस्ता रिचार्ज, यूजर्स खुशी से झूम उठे

Airtel के बाद Vodafone Idea ने लॉन्च किया ये बेस्ट सस्ता रिचार्ज, यूजर्स खुशी से झूम उठे

Vodafone Idea देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। यह भी अपने ग्राहकों को Reliance Jio और Airtel की तरह ही बढ़िया से बढ़िया रिचार्ज प्लांस ऑफर करने के लिए जानी जाती है। ऐसे में यह भी सही बात है कि तीनों ही कंपनियों में प्लांस को लेकर बहुत प्रतिस्पर्धा रहती है। ऐसा मैं इसलिये कह रहा हूँ क्योंकि अभी हाल ही में Airtel की ओर से एक 26 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान लॉन्च किया गया था। अब प्रतिद्वंदी होने के नाते Vi ने भी ऐसा ही एक प्लान इसी कीमत में पेश कर दिया है। आज हम इसी प्लान की चर्चा करने वाले हैं। आइए जानते है कि Vi के इस प्लान में आपको क्या मिलता है।

Vodafone Idea के 26 रुपये के Prepaid Plan में क्या मिलता है?

अगर Vodafone Idea के 26 रुपये के डेटा वाउचर की बात करें तो इस प्लान में आपको वर्तमान प्लान के साथ कैरी होने वाली वैलिडीटी नहीं मिलती है। असल में यह एक डेटा वाउचर है और इस प्लान के साथ ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलती है। इस प्लान में आपको 1.5GB डेटा मिलता है, और यह उसी दिन खत्म हो जाता है, जिस दिन आप इस प्लान को खरीदते हैं।

  • इसका मतलब है कि इस डेटा वाउचर में आपको 1.5GB डेटा का लाभ मिलता है।
  • प्लान की वैलिडीटी केवल एक दिन की ही है। इस प्लान में मिलने वाला डेटा सेम डे ही खत्म हो जाता है।
  • यह डेटा वाउचर उन लोगों के लिए बेस्ट है जो केवल एक ही दिन के लिए थोड़े डेटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

हालांकि, अगर आपको इससे कुछ कम डेटा की जरूरत है तो आप कुछ कम कीमत में आने वाले 22 रुपये के डेटा वाउचर को भी आप खरीद सकते हैं। हालांकि, इस प्लान में भी आपको Active Service Validity का लाभ नहीं मिलता है।

कहाँ मिलेगा 26 रुपये का Vi Plan

अगर आप Airtel या Vi के रिचार्ज प्लान को खरीदना चाहते हैं, तो आप Vi App, Airtel App या Vi Website या Airtel Website से खरीद सकते हैं। यह दोनों ही कंपनी के प्लांस आपको अन्य थर्ड पार्टी ऐप्स से भी खरीदे जा सकते हैं। यह प्लान दोनों ही कंपनी के बेस्ट प्लान पोर्टफोलियो ने जोड़े गए हैं, आप इन्हें डेटा बूस्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • हालांकि, अगर आपके पास कोई बेस प्लान नहीं है तो आपको यह प्लान ज्यादा लाभ नहीं देने वाला है।
  • इसके अलावा केवल एक ही दिन के लिए यह प्लान आपको लाभ दे सकता है।
  • अगर आप Airtel या Vi के इन Prepaid Plans को खरीदते हैं तो उसी दिन 11:59PM पर इसमें मिलने वाले लाभ खत्म हो जाते हैं।
  • अब अगर आप इस प्लान को रात 8PM पर खरीदते हैं तो इसके लाभ कुछ ही घंटों में खत्म हो जाने वाले हैं।
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo