टेलीकॉम कंपनियां अक्सर एक से एक ऑफर लेकर आती हैं जिससे यूजर्स को बनाए रख सकें। हम यहां आपको वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) के दमदार ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं जिसके बाद आपको Rs 149 में मिलने वाला वोडाफोन (Vodafone) का यह रीचार्ज 1GB एक्सट्रा बेनिफ़िट के साथ मिल जाएगा। यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ iQoo 8 और iQoo 8 Pro लॉन्च, जानें कीमत व टॉप फीचर
ये है वोडाफोन आइडिया का Rs 149 वाला रीचार्ज ऑफर
बात करें वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) की तो इस प्लान में कंपनी कुल 2GB डाटा ऑफर कर रही है और अगर आप यह रीचार्ज Vi ऐप या वैबसाइट के जरिये करते हैं तो 1GB अतिरिक्त डाटा भी पा सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 300 एसएमएस भी मिल रहे हैं। वोडाफोन के Rs 149 प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। एक्सट्रा डाटा पाने के लिए आपको वोडाफोन ऐप (Vodafone app) या वैबसाइट (website) से ही ख़रीदारी करनी होगी। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
जानें जियो और एयरटेल का Rs 149 वाला प्लान क्या ऑफर करता है
जियो (Reliance Jio) के Rs 149 के प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) और जियो (Jio) के सभी ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन (subscription) मिल रहा है। इसके अलावा आप 24 दिन तक हर रोज़ 100 SMS का लाभ भी उठा सके हैं। एयरटेल के Rs 149 के प्लान की बात करें तो प्लान में 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं। प्लान की अवधि 28 दिन है। यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस Redmi 10 हुआ लॉन्च, बजट फोन में प्रीमियम फोन जैसे फीचर हैं मौजूद