Vodafone Idea यूजर्स को लगा झटका: बंद किए फ्री Disney+Hotstar वाले अपने शानदार प्लान

Vodafone Idea यूजर्स को लगा झटका: बंद किए फ्री Disney+Hotstar वाले अपने शानदार प्लान
HIGHLIGHTS

Vodafone Idea ने बंद किए दो प्रीपेड प्लान

Rs 601 और Rs 701 वाले प्लान किए वोडाफोन ने बंद

Disney+ Hotstar वाले ये प्लान वोडाफोन ने किए बंद

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने हाल ही में चार नए प्लांस Rs 155, Rs 239, Rs 666, और Rs 699 की कीमत में पेश किए हैं लेकिन साथ ही दो प्रीपेड प्लांस Rs 601 और Rs 701 बंद कर दिए हैं। ये प्लांस डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के लाभों के साथ आते थे।

यह भी पढ़ें: Jio की होगी छुट्टी, Airtel और Vodafone idea अपने ग्राहकों को दे रहे हैं ये बढ़िया सस्ते रिचार्ज

हाल ही में लॉन्च हुए प्लांस Rs 699 और Rs 701 वाले प्लांस की तरह लाभ ऑफर कर रहे थे इसलिए कंपनी ने Rs 701 के प्लान को हटा दिया है। Rs 701 वाले रिचार्ज में प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता था और इसकी वैधता 56 दिनों की थी। Rs 699 के प्लान में 56 दिनों के लिए प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता था।

vi recharge plan

Vodafone idea के Rs 601 और Rs 701 के प्लान के बेनिफ़िट

Rs 601 के प्लान में 56 दिन की अवधि मिलती थी और यह एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का फ्री एक्सेस दे रहा है। Rs 701 के प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता है और इसकी वैधता 56 दिनों की है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें: जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है Redmi Note 11 सीरीज़ का यह फोन, इन स्पेक्स की हो गई है पुष्टि

ये दोनों प्लान हटाने के बाद वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) Rs 501 और Rs 901 के प्लान ऑफर कर रहा है जो Disney+ Hotstar Mobile सब्स्क्रिप्शन के साथ आते हैं। Rs 501 के प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता है और इसकी अवधि 28 दिन है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा, प्लान में नाइट फ्री डाटा (रात 12 से सुबह 6 बजे), वीकेंड डाटा रोलओवर और डाटा डिलाइट ऑफर का लाभ मिलेगा।

vi recharge plan

Rs 901 के प्लान में 70 दिन की वैधता मिलती है। प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में नाइट फ्री डाटा, वीकेंड डाटा रोलओवर और डाटा डिलाइट ऑफर का लाभ मिलता है।

नोट: Vi के अधिक रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए क्लिक करें!

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo