शायद इसीलिए Jio-Airtel को पसंद करते हैं लोग? Vi ने ग्राहकों के साथ किया खेला, देखें क्यूँ नाराज हुए यूजर्स

शायद इसीलिए Jio-Airtel को पसंद करते हैं लोग? Vi ने ग्राहकों के साथ किया खेला, देखें क्यूँ नाराज हुए यूजर्स
HIGHLIGHTS

Vodafone idea ने ग्राहकों के साथ खेला कर दिया है।

कंपनी ने अपने एक प्लान की वैलिडीटी कम कर दी है।

शायद इसीलिए लोग जियो और एयरटेल को ज्यादा पसंद करते हैं?

Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए 479 रुपये के प्लान की वैलिडीटी को कम कर दिया है। इसके साथ साथ कंपनी ने इस प्लान के बेनेफिट भी कम कर दिए हैं। इस कदम के साथ यह प्लान और भी ज्यादा महंगा हो जाता है। हालांकि, पहले यह प्लान उतना महंगा नहीं लगता था, क्योंकि इसकी वैलिडीटी और इसके बेनेफिट कुछ ज्यादा थे। इसके अलावा भी कंपनी ने 289 रुपये के प्लान की वैलिडीटी को भी कम कर दिया था। आइए जानते है कि 479 रुपये के प्लान में पहले क्या मिलता था और अब क्या मिल रहा है।

Vi का 479 रुपये वाला Prepaid Plan (पहले और अब में अंतर)

Vodafone Idea के पास एक 479 रुपये वाला Prepaid Recharge Plan है। टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लान में अब आपको 48 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा प्लान आपको 1GB डेटा का एक्सेस भी दे रहा है। इतना ही नहीं, प्लान में आपको Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली मिलते हैं। हालांकि, इसके पहले तक आपको इस प्लान में 56 दिन की वैलिडीटी मिलती थी, साथ साथ आपको इस प्लान में 1.5GB डेटा भी दिया जा रहा था। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS वैसे ही मिल रहे हैं, जैसे पहले मिल रहे थे।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही देख लें iPhone 16 Pro Max के मुकाबले कैसा होगा Galaxy S25 Ultra: दोनों की धमाकेदार तुलना

बेनेफिट और वैलिडीटी में इस तरह के बदलाव आपको इस प्लान को आपके लिए एक महंगा प्लान बना देते हैं जो प्लान पहले ज्यादा वैलिडीटी और बेनेफिट आपको दे रहा था, उस प्लान में आपको अब काम वैलिडीटी और कम बेनेफिट मिलते हैं, लेकिन प्लान की कीमत उतनी ही है। इसका साफ मतलब है कि यह प्लान आपके लिए महंगा हो गया है।

289 रुपये के प्लान की वैलिडीटी भी घटा चुकी है Vi

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि वोडाफ़ोन आइडिया की ओर से पहले भी 289 रुपये के प्लान की वैलिडीटी को कम कर दिया गया था। इस प्लान में पहले 48 दिन की वैलिडीटी ऑफर की जा रही थी, लेकिन अब इस प्लान में आपको केवल और केवल 40 दिन की वैलिडीटी ही मिलती है। इससे यह प्लान भी आपको एक महंगा प्लान लग सकता है जो अब कम दिनों की वैलिडीटी ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani की जियो को मात देने के लिए साथ जुटे Airtel और Tata Play! ग्राहकों का फायदा या नुकसान?

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo