Vodafone Idea best recharge plan launched with 180 days validity
Vodafone Idea के पास फ्री JioHotstar सब्स्क्रिप्शन के साथ आने वाले कई प्रीपेड रिचार्ज प्लांस हैं। ध्यान दें कि ये जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन प्लांस नए नहीं हैं। बस पुराने Disney+ Hotstar प्लांस अब JioHotstar के तौर पर उपलब्ध हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि JioStar ने हाल ही में Disney+ Hotstar और JioCinema के एक मर्ज वर्जन JioHotstar को पेश किया है। आइए अब वोडाफोन आइडिया के उन प्लांस पर एक नज़र डालते हैं जिनमें ग्राहकों को बिना अतिरिक्त खर्च के जियोहॉटस्टार का एक्सेस ऑफर किया जा रहा है।
Vi ₹169 Plan: वोडाफोन आइडिया का 169 रुपए वाला प्लान एक डेटा वाउचर है जो 30 दिनों के लिए 8GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान के साथ कोई सर्विस वैलीडिटी नहीं है। यहां यूजर्स को 3 महीनों के लिए जियोहॉटस्टार मोबाइल एक्सेस मिल रहा है।
Vi ₹994 Plan: यह प्लान भी 3 महीनों का जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन ऑफर करता है। इसमें ग्राहकों को 84 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते हैं। इसी के साथ इस प्लान में Vi हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स भी शामिल हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
Vi ₹3699 Plan: 3699 रुपए वाला प्लान 1 साल के जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 1 साल के लिए 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS दिए जाते हैं। इस प्लान में भी Vi हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स शामिल हैं।
Vi ₹469 Plan: इसके बाद आते हैं 469 रुपए वाले प्लान पर, यह JioHotstar Mobile का एक्सेस 3 महीनों के लिए देता है। यह प्लान 28 दिनों की वैलीडिटी के साथ 2.5GB डेली देता, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS ऑफर करता है। इसमें भी ग्राहकों को वी हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स मिलते हैं।
Vi ₹155 Plan: 151 रुपए वाला प्लान Vi का जियोहॉटस्टार के साथ आने वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। हालांकि, यह प्लान सर्विस वैलीडिटी के साथ नहीं आता, क्योंकि यह एक डेटा वाउचर है। इसमें 30 दिनों के लिए 4GB डेटा मिलता है। आखिर में इस प्लान के साथ भी 3 महीनों के लिए JioHotstar का मोबाइल सब्स्क्रिप्शन मिलता है।