Vodafone Idea Limited (VIL) अपने ग्राहकों को तीन ऐसे डेटा वाउचर्स ऑफर कर रहा है जिनके साथ उन्हें Disney+ Hotstar और SonyLIV के OTT बेनेफिट्स मिलते हैं। ये प्लांस पूरे भारत में सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं और एक ऐक्टिव वैलीडिटी प्लान पर रिचार्ज किए जा सकते हैं।
सबसे पहले तो 151 रुपए वाला प्लान है, उसके बाद 169 रुपए वाला प्लान और फिर एक 95 रुपए वाला प्लान है। ये केवल OTT रिचार्ज वाउचर्स नहीं हैं, ये डेटा वाउचर्स हैं और इसलिए डेटा के साथ आते हैं जिसे यूजर्स इस्तेमाल कर सकें। आइए इन डेटा प्रीपेड वाउचर्स के बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं।
इस लिस्ट का पहला प्लान 95 रुपए वाला डेटा वाउचर है। वोडाफोन आइडिया के 95 रुपए वाले प्लान के साथ यूजर्स को 14 दिनों के लिए 4GB डेटा मिलता है। इसके अलावा इसमें 28 दिनों के लिए बिना अतिरिक्त खर्च के SonyLIV मोबाइल सब्स्क्रिप्शन भी शामिल है। अगर आपके पास एक ऐक्टिव बेस प्रीपेड प्लान है तो आप इस प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। ध्यान रखें कि डेटा बेनेफिट 14 दिनों के बाद खत्म हो जाएगा, जबकि OTT बेनेफिट 28 दिनों तक चलेगा।
वोडाफ़ोन आइडिया का 151 रुपए वाला प्लान भी 4GB डेटा के साथ आता है। इस डेटा वाउचर की वैलीडिटी 30 दिनों की है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 3 महीनों के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्स्क्रिप्शन मिलता है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
आखिर में आता है 169 रुपए वाला प्लान जिसके साथ 8GB डेटा मिलता है। यह प्लान भी 30 दिनों की वैलीडिटी (एक बार फिर, यह सर्विस वैलीडिटी नहीं है, बल्कि केवल डेटा की वैलीडिटी है) के साथ आता है। इस प्लान के साथ भी 3 महीनों के लिए Disney+ Hotstar का OTT बेनेफिट शामिल है।
तो अगर आप 151 रुपए वाले प्लान पर 18 रुपए अधिक खर्च करके 169 रुपए वाले प्लान के साथ जाते हैं, तो OTT लाभ तो समान रहेगा लेकिन डेटा बेनेफिट 4GB से 8GB, यानि दोगुना हो जाएगा।