Airtel-Jio की हवा टाइट करने आ रहा है Vi का 5G नेटवर्क! काफी सस्ते होंगे प्लान, 75 शहरों में लॉन्च की तैयारी

Updated on 03-Jan-2025

Vodafone Idea (Vi) यूजर्स को जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. कंपनी 75 शहरों में 5G नेटवर्क लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि Vodafone Idea (Vi) अपने 5G प्लान की भी कीमत को कम रखने वाला है. इससे Reliance Jio और Bharti Airtel के यूजर्स को वह अपनी ओर खींचना चाह रहा है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि Vodafone Idea (Vi) की 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड सर्विस मार्च 2025 तक 75 शहरों में शुरू हो जाएगी. द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी उन यूजर्स को भी अपनी आकर्षित करना चाह रही है जो 5G नेटवर्क की वजह से Jio और Airtel की ओर चले गए थे.

इसके अलावा कंपनी दूसरे ग्राहकों भी अपनी ओर पोर्ट करवाना चाहेगी. Vi का मकसद डेटा का भरपूर इस्तेमाल करने वाले इंडस्ट्रियल हब को टारगेट करना भी है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Vi के प्लान एंट्री लेवल पर 15 प्रतिशत तक सस्ते हो सकते हैं. यानी ये प्लान्स Jio और Airtel के ऑफर किए जा रहे प्लान से काफी कम रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: किसने किया आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल? चुटकियों में चलेगा पता, ज्यादातर लोगों पता नहीं है ये तरीका

Vi के 5G प्लान की कीमत होगी कम

Vi के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा कि वे 5G सर्विसेज लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे बेहतरीन एक्सपीरियंस और कीमत प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कंपनी के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि Vi अपने 4G कवरेज को और बेहतर बनाने और शुरुआत में बड़े शहरों में 5G सर्विस को शुरू करने में सक्षम होगा.

Vodafone Idea (Vi) के 5G प्लान की कीमत अगर रिपोर्ट के मुताबिक कम होती है तो इसका निश्चिंत तौर पर कंपनी को बेहद फायदा मिलने वाला है. पिछले साल जुलाई में टैरिफ हाइक के बाद से लोगों के लिए रिचार्ज करवाना काफी महंगा हो गया है. टेलीकॉम कंपनियां अपने एवरेज रेवन्यू पर यूजर को बढ़ाने के लिए टैरिफ हाइक कर रही हैं.

अभी महंगे हो चुके हैं रिचार्ज

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस साल के अंत में टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर से टैरिफ हाइक कर सकती हैं. हालांकि, यह कहना फिलहाल काफी जल्दीबाजी होगी. आपको बता दें कि Vi के CEO अक्षय मूंदड़ा 5G बेस प्राइसिंग को दूसरी कंपनियों से कम रखने के बारे में पहले ही संकेत दे चुके थे. अब कंपनी फाइनली 5G रोलआउट करने के फाइनल स्टेज पर पहुंच रही है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :