वापस आ गया 719 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉल, डेटा और बहुत कुछ, इस कंपनी ने सबको चौंकाया
Vi ने फिर से पेश किया 719 रुपये वाला प्लान
इस प्लान के साथ डेटा और अनलिमिटेड कॉल
वैलिडिटी और हीरो अनलिमेटेड के फायदे नहीं
Vodafone Idea (Vi) अभी भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. कंपनी अपने कस्टमर्स को कई तरह के ऑफर देती है. इसके कई प्लान Airtel-Jio से सस्ते भी होते हैं. अब Vi ने एक प्रीपेड प्लान को फिर से पेश किया है. यानी टैरिफ बढ़ने के बाद इस प्लान को हटा दिया गया था लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान की वापसी करवा दी है.
Vi ने 719 रुपये वाला प्रीपेड प्लान फिर से पेश किया है. इससे यूजर्स को सिम एक्टिव रखने में मदद मिलेगी. टैरिफ बढ़ने से पहले 719 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लगभग सभी ऑपरेटर देते थे. Vi भी 719 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ऑफर करता था. लेकिन, टैरिफ हाइक के बाद इसको बढ़ाकर 859 रुपये कर दिया गया.
अब Vi ने 719 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पहले से कम फायदों के साथ दोबारा उपलब्ध करवाया है. अब कस्टमर्स 719 रुपये या 859 रुपये वाले किसी प्लान में से एक को सेलेक्ट कर सकते हैं. आइए ₹719 वाले प्रीपेड प्लान की डिटेल्स बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान? बस ऑन कर दें फोन की ये सेटिंग, चुटकियों में हो जाएगा काम
Vodafone Idea का ₹719 वाला प्रीपेड प्लान
Vodafone Idea का ₹719 वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है. यह प्लान रोजाना 1GB हाई-स्पीड डेटा और 100 SMS/दिन के साथ आता है. हालांकि, हाई स्पीड डेटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 64 Kbps हो जाती है.
पुराने वाले प्लान की बात करें तो पहले 719 रुपये वाला प्रीपेड प्लान रोज 1.5GB डेटा, 100 SMS/दिन, और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था. इसमें Vi Hero Unlimited फायदे भी शामिल थे. हालांकि, इसकी कीमत में अब बढ़ाकर 859 रुपये कर दी गई है.
कौन सा प्लान है बेहतर?
ऐसे में अगर आप केवल सिम एक्टिव और कम ब्राउजिंग के लिए एक पैक लेना चाहते हैं तो नया 719 रुपये वाला प्रीपेड प्लान काफी अच्छा है. हालांकि, अगर यह सिम आपका प्राइमरी है तो आप 140 रुपये ज्यादा देकर ज्यादा वैलिडिटी और डेली डेटा वाला 859 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं. 859 रुपये वाले प्लान में आपको 12 दिन की ज्यादा वैलिडिटी और Vi Hero Unlimited फायदे मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें: बजट फोन से भी ‘घटिया’ है iPhone 16 का डिस्प्ले, रिपोर्ट में खुल गई पूरी पोल
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile