भारत के मुख्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स में से एक Vodafone Idea (Vi) ग्राहकों को इंडस्ट्री का एकमात्र 4GB डेली डेटा वाला प्लान ऑफर कर रहा है। यह टेल्को पहले यूजर्स को ऐसे प्लांस ऑफर करता था जो ‘डबल डेटा ऑफर’ के साथ आते थे यानि यूजर्स को 4GB तक डेली डेटा ऑफर करते थे। हालांकि, कुछ साल पहले कंपनी ने इस ऑफर को बंद कर दिया था और अब इस टेल्को के पास केवल एक ही प्रीपेड प्लान है जो 4GB डेली डेटा के साथ आता है।
अगर आप भी ढेर सारा मोबाइल डेटा कंज़्यूम करते हैं और लगभग हर दूसरे दिन डेटा वाउचर्स के साथ रिचार्ज करने की असुविधा और झंझट नहीं चाहते, तो यह 4GB डेली डेटा वाला प्लान आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। आइए इस प्लान की कीमत और इसके बेनेफिट्स पर एक नजर डालें।
यह भी पढ़ें: Best Phones Under Rs 20000: कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक हर मामले में एक से बढ़कर एक, लिस्ट चेक करें
वोडाफोन आइडिया का 475 रुपए वाला प्लान यूजर्स को 4GB डेली डेटा ऑफर करता है। यह भारत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध एकमात्र प्लान है जो 4GB डेली डेटा के साथ आता है। हालांकि, यह एक महंगा प्लान है क्योंकि इसकी सर्विस वैलिडिटी केवल 28 दिनों की है। यह प्लान दो कारणों से हर किसी के लिए सही नहीं होगा – पहला तो यह कि हर किसी को इतने अधिक डेटा की जरूरत नहीं पड़ती, और दूसरा यह कि हर कोई इतनी अधिक कीमत चुकाने में सक्षम नहीं होता।
जहां तक बाकी बेनेफिट्स की बात है, तो Vi का 475 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है। यहाँ आपको हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं जिनमें डेटा डिलाइट्स, वीकेंड डेटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट शामिल हैं। FUP डेटा कंज़्यूम होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। Vi का 5G नेटवर्क अब तक लॉन्च नहीं हुआ है इसलिए Airtel और Jio ग्राहकों की तरह Vi ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर नहीं मिलता।
यह भी पढ़ें: Vivo V30e को कड़ी टक्कर दे रहा Redmi Note 13 Pro, देखें दोनों के बीच की तुलना
यूजर के लिए इस प्लान को इस्तेमाल करने का रोज़मर्रा का औसत खर्च 16.96 रुपए होगा और 1GB डेटा 4.24 रुपए में आ रहा है। इस तरह संबंधित तौर पर यह डेटा कम है क्योंकि, कुल मिलाकर यह खूब सारा डेटा है इसलिए कंपनी ग्राहकों से 28 दिनों वाले एक आम प्लान की कीमत की तुलना में काफी अधिक कीमत ले रही है।