भारत का तीसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea Limited (VIL) अपना सबसे सस्ता OTT बेनेफिट वाला प्रीपेड प्लान 100 रुपए से भी कम कीमत में पेश कर रहा है। अगर आप सोच रहे हैं कि यह किस तरह का प्लान है, तो मैं आपको बता दूँ कि यह एक डेटा वाउचर है। इस प्लान के साथ आपको एक्टिव सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलेगी। हालांकि, अगर आप प्लेन 4G डेटा और कुछ OTT बेनेफिट्स वाला रिचार्ज तलाश रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है।
जिस प्लान के बारे में आज हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत 95 रुपए है। यह प्लान वर्तमान में देशभर में सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। अगर यह आपके सर्कल में उपलब्ध न हो, तो हमें इस पोस्ट के कमेन्ट सेक्शन जरूर बताएं। आइए अब देखते हैं कि यह प्लान यूजर्स को क्या-क्या बेनेफिट्स ऑफर करता है।
सबसे पहले तो बता दें कि यह प्लान किसी भी तरह से Vi का कोई यूनिक वाउचर नहीं है। टेलिकॉम कम्पनियाँ लंबे समय से OTT बंडल्ड डेटा वाउचर्स ऑफर कर रही हैं। हालांकि, फिर भी यह प्लान ग्राहकों के बीच पॉप्युलर क्यों बन सकता है, उसका कारण यह है कि यह काफी किफायती है।
वोडाफोन आइडिया के 95 रुपए वाले डेटा वाउचर के साथ यूजर्स को 4GB डेटा और 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जैसा कि पहले ही बताया गया है, यह सर्विस वैलिडिटी नहीं है। यूजर्स इस प्लान को एक एक्टिव सर्विस वैलीडिटी प्रीपेड प्लान पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बिना ATM से कैसे निकालें पैसे? यहाँ जानें सबसे कामगार तरीका
अब आप सोच रहे होंगे कि इस प्लान के OTT बेनेफिट्स क्या हैं? इसका OTT बेनेफिट 28 दिनों के लिए SonyLIV मोबाइल प्लेटफॉर्म का फ्री सब्स्क्रिप्शन है। तो कुल मिलाकर यहाँ आपको 4GB डेटा और SonyLIV मोबाइल मिलता है। लेकिन 4GB डेटा 14 दिनों के बाद खत्म हो जाएगा, जबकि OTT बेनेफिट 28 दिनों के लिए एक्टिव रहेगा। अगर आप एक Vi ग्राहक हैं और SonyLIV का सब्स्क्रिप्शन चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा रिचार्ज प्लान है। रिचार्ज करने के लिए यहाँ क्लिक करें!