भारतीय टेलिकॉम बाज़ार में प्रतिस्पर्धा तेज़ी से बढ़ती जा रही है और हर रोज़ कम्पनियां कोई न कोई नया ऑफर लाकर यूज़र्स को लुभाने में लगी हैं। इसी बीच वोडाफोन आईडिया ने नया ऑफर पेश कर दिया है जिससे यूज़र्स को सभी प्लान्स पर Rs 2,400 तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ध्यान देना होगा कि ये ऑफर केवल पोस्टपेड यूज़र्स के लिए है और प्रीपेड यूज़र्स इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं। यहां कम्पनी एक साल या 12 महीनों वाले प्लान्स का ज़िक्र कर रही है।
यह प्लान वास्तव में नया नहीं है, TelecomTalk की रिपोर्ट के अनुसार आईडिया से साझेदारी करने से पहले भी वोडाफोन ये प्लान ऑफर करता था। अब जब आईडिया पोस्टपेड यूज़र्स भी वोडाफोन पोस्टपेड यूज़र्स में मिल गए हैं तो कुल कम्पनी के कुल पोस्टपेड यूज़र्स की संख्या बढ़ गई है। पर्याप्त डिटेल्स के मुताबिक वोडाफोन आईडिया ने सिटी बैंक के साथ साझेदारी की है जिससे नए क्रेडिट कार्ड आवेदनकर्ताओं को सभी रेंटल ऑफर्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा सके।
प्लान के हिस्से के रूप में वोडाफोन आईडिया प्रतिमाह Rs 200 का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है जो कि सालाना Rs 2,400 की रकम हो जाती है। डिटेल्स के अनुसार, यह डिस्काउंट वोडाफोन रेड और आईडिया से निर्वाना पोस्टपेड प्लान्स पर उपलब्ध है। RED प्लान Rs 299 से शुरू होता है जबकि निर्वाना प्लान्स Rs 399 से शुरू होते हैं।
प्लान के हिस्से के रूप में नए सिटी क्रेडिट कार्ड आवेदनकर्ताओं को कार्ड इशू होने के 60 दिनों के अन्दर Rs 4,000 खर्च करने होंगे। दोनों ही कम्पनी के यूज़र्स माय वोडाफोन या माय आईडिया ऐप के ज़रिए सिटी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।