एक बड़ी घोषणा में Vodafone Idea (Vi) ने बताया कि यह कुछ चुनिंदा मोबाइल ग्राहकों को मुफ़्त में Swiggy One का सब्स्क्रिप्शन ऑफर करेगा। यह टेल्को देश के सबसे बड़े पोस्टपेड मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक होने के नाते यह ऑफर उन ग्राहकों को देगा जो Vi Max प्लांस के साथ रिचार्ज कर रहे हैं। एक रिलीज़ में कंपनी ने कहा कि स्विगी वन का जो सब्स्क्रिप्शन यह ग्राहकों के लिए बिना अतिरिक्त खर्च के शामिल कर रहा है वह 2500 रुपए का है। लेकिन यह सभी पोस्टपेड ग्राहकों को ऑफर नहीं किया जाएगा।
जो ग्राहक 501 रुपए या इससे ऊपर के Vi Max पोस्टपेड प्लांस से रिचार्ज करेंगे केवल वही स्विगी वन का बेनेफिट प्राप्त करने के लिए सक्षम होंगे। तो कुल मिलाकर Rs 501, Rs 701, Rs 1101, Rs 1001 और Rs 1151 वाले प्लांस Vi ग्राहकों के लिए स्विगी वन का एक्सेस लेकर आएंगे। इन प्लांस में पहले से ही ग्रहकों के लिए ढेर सारे अतिरिक्त लाभ मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus 12 VS Samsung Galaxy S24 Plus: दो धुरंधरों में कौन सा खरीदेंगे आप?
इन प्लांस के अतिरिक्त बेनेफिट्स में EaseMyTrip, OTT जैसे; SonyLIV, Disney+ Hotstar और Amazon Prime Video और Norton 360 Mobile Security के साथ सिक्योरिटी बेनेफिट्स और फूड बेनेफिट्स जैसे EazyDiner और Swiggy One मेम्बरशिप शामिल है।
इनके अलावा आपको Vi पोस्टपेड प्लांस के साथ प्रायॉरिटी कस्टोमर सर्विस और क्रेडिट कार्ड लिमिट सेट करने जैसे अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।
स्विगी वन यूजर्स को 149 रुपए से ऊपर के ऑर्डर्स पर फ्री डिलिवरी और 30000+ रेस्ट्रॉन्ट्स पर 30% तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही यूजर्स को इंस्टामार्ट पर 199 रुपए से ऊपर के ऑर्डर्स पर भी फ्री डिलिवरी मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को Dineout पर 40% की छूट दी जाएगी और 150 रुपए प्रतिमाह के दो अतिरिक्त कूपन भी मिलेंगे। साथ ही सभी Swiggy Genie डिलिवरी फीस पर भी 10% की छूट उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें: UPI ATM: अब बिना डेबिट, क्रेडिट कार्ड ATM से निकलेंगे पैसे, यहाँ जान लें पूरा प्रोसेस
ध्यान दें कि Vi यहाँ स्विगी वन के लिए जो एक्सेस दे रहा है वह एक साल के लिए उपलब्ध है और ऐसे दो अन्य वाउचर भी मौजूद हैं जो एक तिमाही की वैलिडिटी के साथ आते हैं।