भारत का तीसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea (Vi) अपने एक प्लान के साथ अपने प्रीपेड ग्राहकों को बिना अतिरिक्त खर्च के Amazon Prime Video का सब्स्क्रिप्शन दे रहा है। इससे पहले कि हम उस प्लान के बारे में बात करें, ध्यान दें कि Vi ने अब तक अपनी 5G सेवाएं लॉन्च नहीं की हैं, इसलिए आप इस कम्पनी के नेटवर्क के लिए जितने भी पैसे खर्च कर लें लेकिन आपको 5G की सुविधा नहीं मिलेगी। इसकी तुलना में अपने प्रीपेड प्लांस के साथ OTT बेनेफिट्स ऑफर करने वाले Jio और Airtel अपने यूजर्स को 239 रुपए और इससे ऊपर के प्लांस के साथ फ्री में 5G नेटवर्क ऑफर कर रहे हैं।
अब, आइए वोडाफोन आइडिया के उस प्रीपेड प्लान पर एक नजर डालें जो बिना अतिरिक्त खर्च के ग्राहकों को अमेज़न प्राइम वीडियो का एक्सेस देता है।
यह भी पढ़ें: 7 मार्च को भारत में आ रहे Vivo के दो नए धाकड़ फोन्स, स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स बना देंगे दीवाना!
वोडाफोन आइडिया का 3199 रुपए वाला प्लान यूजर्स के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो का फ्री सब्स्क्रिप्शन ऑफर करता है। लेकिन यह रेगुलर प्राइम वीडियो सब्स्क्रिप्शन नहीं है। यहाँ आपको प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन मिलेगा। यह सब्स्क्रिप्शन पूरे एक साल के लिए वैलिड रहेगा। इस प्रीपेड प्लान की सर्विस वैलिडिटी भी एक साल की है।
इस प्लान के रेगुलर बेनेफिट्स के तौर पर यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के अलावा यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के Vi Movies & TV का सब्स्क्रिप्शन भी मिलेगा। साथ ही आपको वी हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स भी दिए जाएंगे जिनमें बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स शामिल है।
यह भी पढ़ें: Price Drop! सस्ता Redmi फोन हुआ और भी सस्ता, कम्पनी ने हमेशा के लिए घटा दी कीमत
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में आपको बस इतना ही मिलता है। इस प्लान के बारे में एक ध्यान देने वाली बात यह भी है कि वर्तमान में यह इस टेलिकॉम कम्पनी की सबसे महंगी प्रीपेड पेशकश है।
अगर आप प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के बजाए Disney+ Hotstar का OTT बेनेफिट चाहते हैं तो आपको 3099 रुपए वाले प्लान के साथ जाना चाहिए। यह 3199 रुपए वाले प्लान के समान ही बेनेफिट्स ऑफर करता है, लेकिन इसमें केवल प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का OTT बेनेफिट डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल एडिशन में बदल जाता है।