Vi अपने इन ग्राहकों को दे रहा है एक्स्ट्रा 2GB डाटा, जानें कैसे हर महीने मिलेगा फ्री इंटरनेट
वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों के लिए लाया फ्री 2GB डाटा ऑफर
वोडाफोन आइडिया अपने यूजर्स को 2GB बैकअप डाटा ऑफर कर रही है
जानें किन ग्राहकों को मिलेगा Vi का यह डाटा ऑफर, और कैसे
वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) हो या एयरटेल (Airtel) या फिर रिलायंस जियो (Reliance Jio) हर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कुछ स्पेशल करना चाहती है जिससे उनके ग्राहक लगतर उनके साथ जुड़े रहें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Vi ने एक नया ऑफर डाटा डिलाइट्स के नाम से पेश किया है। वोडाफोन आइडिया (vodafone idea) की वैबसाइट पर इस ऑफर को देखा जा सकता है। इस ऑफर के लाभ की बात करें तो इसके अंदर यूजर्स हर महीने में ग्राहकों को बिना किसी चार्ज के कंपनी 2GB बैकअप डाटा देगी।
हालांकि, डाटा डिलाइट्स (Data delights) कुछ चुनिन्दा प्रीपेड प्लांस (prepaid plans) पर ही लागू है। इस बैकअप डाटा ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को टोल फ्री नंबर 121249 पर कॉल करना पड़ेगा। ग्राहक चाहें तो Vi मोबाइल ऐप (mobile app) के ज़रिए भी बैकअप डाटा के लिए क्लैम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel का धमाकेदार दांव, Jio-Vi से पहले ही कर ली बुलेट ट्रेन स्पीड वाली 5G टेस्टिंग
वोडाफोन आइडिया डाटा डिलाइट्स ऑफर (Vodafone idea data delights) के तहत यूजर्स को 2GB बैकअप डाटा दिया जाएगा। यह डाटा ऑफर गिने-चुने अनलिमिटेड डाटा प्लांस (unlimited data plans) के साथ मिल रहा है जिसमें 299 रुपये, 479 रुपये, 501 रुपये, 901 रुपये, 719 रुपये, 475 रुपये, 359 रुपये, 539 रुपये, 839 रुपये, 2899 रुपये, 409 रुपये, 1449 रुपये। 701 रुपये, 599 रुपये, 399 रुपये और 3099 रुपये आदि शामिल हैं।
इस ऑफर के बारे में बात करें तो यह 2GB डाटा दो स्टेप्स में ऑफर करता है। 1GB डाटा दो दिनों के लिए पेश किया जाता है। जिस दिन यह डाटा एक्टिवेट (activate data plan) करेंगे इसे आप उसी दिन आधी रात तक उपयोग कर सकेंगे। साथ ही बताते चलें, अगर आपका अनलिमिटेड डाटा रिचार्ज (unlimited data recharge) खत्म हो जाता है तो आप इस डाटा बैकअप (data backup) का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Vodafone idea यूजर्स को बड़ा झटका, अब इन Recharge Plans में 4GB नहीं मिलेगा मात्र 2GB डेटा, समाप्त हुआ ऑफर
Vi Rs 299 unlimited data pack
इस रिचार्ज प्लान (recharge plan) की बात करें तो 28 दिन की वैधता के साथ आता है और इस रिचार्ज में सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 1.5GB डाटा, हर रोज़ 100 SMS का लाभ मिलता है। साथ ही इस प्लान में बिंज ऑल नाइट का बेनिफिट भी मिल रहा है जिसे आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना डाटा डिडक्शन के उपयोग कर सकते हैं। साथ ही प्लान में वीकेंड डाटा रोलओवर (weekend data rollover) की सुविधा मिल रही है।
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel-Vi-BSNL जानें किस टेलिकॉम कंपनी के पास है सबसे धाकड़ प्लान, जिसमें मिलता है सबकुछ
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!