Vodafone idea अब मोबाइल नंबर की भी कर रहा है होम डिलिवरी
प्रीमियम मोबाइल नंबर की होगी होम डिलिवरी
जानें कैसे पाएं Vodafone यूजर्स अपनी पसंद का नंबर
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने हाल ही में एक नई सेवा (Vi new service) शुरू की है जिसमें यूजर्स चुनिन्दा शहरों में कस्टमाइज़ या प्रीमियम मोबाइल नंबर्स पा सकते हैं। कस्टम मोबाइल नंबर यूजर की चॉइस के हिसाब से बनाया जा सकता है और यह उनकी जन्म तिथि (birth date), या एनिवर्सरी से बना एक नंबर हो सकता है। ये नए प्रीमियम मोबाइल नंबर यूजर के घर पर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के डिलीवर किए जाएंगे।
अब यहां आपको अपना पिन कोड, वर्तमान में चल रहे मोबाइल नंबर आदि की जानकारी देनी होगी।
अब आपको अपनी पसंद का नंबर चुनने का विकल्प दिखाई देगा। यहां आप अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं या अपनी पसंद का नंबर एंटर कर सकते हैं जिसमें आपके जन्मदिन की तारीख, एनिवर्सरी या आपके पसंदीदा नंबर आते हों।
याद रहे, आपके द्वारा एंटर किए गए नंबर हमेशा उपलब्ध नहीं होंगे। कुछ प्रीमियम नंबर फ्री होते हैं तो कुछ के लिए Rs 500 से Rs 2000 के बीच की राशि खर्च करनी पड़ती है।
एक बार प्रीमियम नंबर चुनने के बाद आप अपना नाम, ऑर्डर करने के लिए एड्रैस की जानकारी भर के नए मोबाइल कनेक्शन (new mobile connection) के लिए पेमेंट कर सकते हैं।