भारत के तीसरे सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea (Vi) ने चोरी-छिपे एक नया 1 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान एक अनोखी पेशकश है क्योंकि यह ग्राहकों को एक दिन के लिए कॉलिंग ऑफर करती है, लेकिन वैलिडिटी नहीं। यह एक तरीका है जिसके जरिए यूजर्स बेहद कम खर्च पर एक दूसरे से जुड़े रह सकते हैं। हालांकि, इसके बेनेफिट्स ज्यादा नहीं हैं। आइए मैं आपको बताती हूँ कि संभावित तौर पर यह प्लान कैसे आपके काम आने वाला है।
यह भी पढ़ें: घर बैठे लीजिए लेटेस्ट बॉलीवुड कॉमेडी का मज़ा! Madgaon Express हुई ऑनलाइन फ्री, जानिए किस OTT पर देखें
वोडाफोन आइडिया का 1 रुपए वाला प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यह 75 पैसे का टॉकटाइम ऑफर करता है और इसमें कोई डेटा या आउटगोइंग SMS बेनेफिट्स नहीं मिलते। इसमें 1 ऑन-नेट नाइट मिनट भी शामिल है। तो कुल मिलाकर इस प्लान को वे लोग इस्तेमाल करेंगे जिन्होंने 99 रुपए, 198 रुपए या 204 रुपए का बेसिक रिचार्ज किया हो। ये तीन प्लांस लिमिटेड टॉकटाइम के साथ आते हैं, इसलिए वह टॉकटाइम खत्म होने के बाद यूजर्स कॉलिंग और एक ऑन-नेट नाइट मिनट के लिए 75 पैसे प्राप्त करने के लिए इस प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। कुल मिलाकर यूजर्स इस प्लान के साथ केवल मिस्ड कॉल्स कर सकते हैं, वरना इसके बेनेफिट्स वैसे ही खत्म हो जाएंगे।
वर्तमान में यह इंडस्ट्री का सबसे किफायती सर्विस वैलिडिटी प्लान है। वोडाफोन आइडिया एक 99 रुपए का प्लान भी ऑफर करता है जो वर्तमान में भारत में कोई भी दूसरा प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर ऑफर नहीं करता। 99 रुपए वाला प्लान 200MB डेटा और 99 रुपए के टॉकटाइम के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 15 दिन है।
यह भी पढ़ें: मई 2024 में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन, अपकमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट
दो अन्य वैलिडिटी प्लांस 198 रुपए और 204 रुपए में आते हैं। ये प्लांस 30 दिन और 1 महीने की सर्विस वैलिडिटी के साथ आते हैं और 500MB डेटा और 198 रुपए और 204 रुपए का टॉकटाइम ऑफर करते हैं।
यह देखना दिलचस्प होगा कि वोडाफोन आइडिया यह 1 रुपए का प्लान यूजर्स को कब तक ऑफर करता है। उम्मीद है कि भविष्य में टैरिफ बढ़ने से वोडाफोन आइडिया इस प्लान को हटा सकता है या फिर इसकी कीमत बढ़ा सकता है। अभी के लिए यह प्लान यूजर्स के रिचार्ज करने के लिए उपलब्ध है और इसे कई क्षेत्रों के लिए मोबाइल ऐप पर देखा जा सकता है।