Vodafone Idea को हुआ यह बड़ा नुकसान, कैसे करेगा भरपाई?

Updated on 01-Dec-2018
HIGHLIGHTS

Trai की ओर से ऐसा सामने आ रहा है कि Vodafone Idea को सितम्बर महीने में लगभग 80 लाख यूजर्स की हानि हुई है।

आपको बता देते हैं कि सितम्बर 2018 में Trai Telecom Regulatory Authority ने अपने डाटा को रिलीज़ किया था। और इस डाटा के अनुसार ऐसा सामने आ रहा है कि टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग 0.2 फीसदी ही बढ़ी है, और यह लगभग 1191 मिलियन पहुंचा गया है, हालाँकि इसमें जियो का एक बड़ा हाथ कहा जा सकता है। आपको बता दें कि अगस्त महीने में टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या अगस्त एंड में लगभग 1,189.08 मिलियन थी, जो सितम्बर में बढ़कर लगभग 1,191.40 मिलियन पहुँच गई है। इसमें हम मासिक ग्रोथ रेट को लगभग 0.2 फीसदी के तौर पर देख सकते हैं। 

इसके अलावा अगर हम मोबाइल या वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या की चर्चा करें तो यह लगभग 0.21 फीसदी बढ़ी है, और यह 1169 मिलियन हो गई है, और इसके पहले यह 1166.9 थी। इसी महीने में वोडाफ़ोन आईडिया लिमिटेड की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस कंपनी ने अपने लगभग 80 लाख सब्सक्राइबर्स को खो दिया गया है, इसका मतलब है कि इस महीने में इस कंपनी ने अपने लगभग 80 लाख यूजर्स को किसी अन्य नेटवर्क पर जाते देखा है। 

आईडिया की अगर चर्चा करें तो अभी हाल ही में आईडिया की ओर से एक नए प्लान को लॉन्च किया गया था। इस प्लान को कंपनी की ओर से Rs 159 की कीमत में लॉन्च किया है, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान को बाजार में पहले से ही मौजूद बहुत से प्लान्स को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। 

इस प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Idea Cellular का Rs 159 में आने वाले प्लान आपको अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान कर रहा है, इसके अलावा आपको इसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग की सुविधा भी मिल रही है। इस प्लान में आपको 1GB डाटा भी प्रतिदिन के तौर पर मिल रहा है। इसके अलावा 100 SMS भी आपको प्रतिदिन के हिसाब से मिल रहे हैं। साथ भी इस प्लान की वैधता की अगर बात करें तो यह लगभग पूरे 28 दिनों की है। 

वोडाफ़ोन और एयरटेल के पास भी एक ऐसा ही Rs 159 में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान मौजूद है, साथ ही जियो के पास एक Rs 149 में आने वाले प्लान आता है। अगर हम जियो के Rs 149 में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 42GB डाटा 1.5GB डेली लिमिट के साथ मिल रहा है। इसके अलावा इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की ही है। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 100 SMS प्रतिदिन भी मिल रहे हैं। साथ ही आपको जियो के एप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जा रहा है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :