सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज के किसी भी डिवाइस के साथ वोडाफ़ोन के प्रीपेड यूजर्स को 12 महीने के लिए 2GB डाटा प्रतिदिन बिना किसी रिचार्ज के दिया जाने वाला है. इस ऑफर का लाभ आप इस प्रकार उठा सकते हैं.
खास बातें:
सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज को अभी हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है
इस सीरीज के किसी भी एक डिवाइस के साथ आपको वोडाफ़ोन की ओर से बेस्ट ऑफर्स मिल रहे हैं
किसी एक डिवाइस को लेना पर आपको 12 महीने के लिए बिना किसी रिचार्ज के 2GB डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है
Vodafone Idea limited की ओरस इ आपको एक साल के लिए Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है, इसकी असल कीमत Rs 6000 के आसपास है. आपको बता देते हैं कि यह ऑफर आपको Red Prepaid प्लान्स के साथ मिलने वाला है, जिनकी शुरूआती कीमत Rs 499 है. इसके अलावागर आप Samsung Galaxy S10 को इस ऑफर के साथ खरीदते हैं तो आपकी बल्ले बल्ले हो जाने वाली है. यह ऑफर दोनों ही यानी Vodafone Red के नए और वर्तमान यूजर्स के लिए है.
इसके अलावा आपको बता दें कि वोडाफोन प्रीपेड ग्राहकों के लिए 12 महीने यानी एक साल के लिए 2GB डाटा प्रतिदिन भी फ्री में दिया जा रहा है, और इसके लिए इन यूजर्स को किसी भी प्रकार का कोई भी रिचार्ज करने की जरूरत नहीं है. हालाँकि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को कोई भी एक सैमसंग गैलेक्सी S10 डिवाइस खरीदना होगा. सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज के किसी एक डिवाइस को खरीदने पर आपको इस ऑफर का लाभ मिलने वाला है.
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में वोडाफोन की ओर से अपने Rs 169 की कीमत में आने वाले प्लान में बदलाव किये हैं. इस प्लान में आपको आपको जहां मात्र 1GB ही डाटा मिल रहा था, वहां अब आपको बहुत अधिक डाटा मिल रहा है, इसके अलावा एयरटेल ने भी अपने इसी प्लान में कुछ ऐसे ही बदलाव किये हैं. ऐसा कुछ ऐसा भी कहा जा रहा है कि रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए किया गया है. रिलायंस जियो के पास इसी कीमत के आसपास एक Rs 149 की कीमत में आने वाला प्लान है, जो आपको 28 दिनों के लिए 1.4GB डाटा प्रतिदिन की दर से ऑफर कर रहा है, साथ ही इस प्लान में आपको उन लिमिटेड कॉलिंग के साथ 28 दिनों के लिए ही 100 SMS प्रतिदिन की दर से भी मिल रहे हैं.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!