अभी हाल ही में हमने देखा था कि कंपनी ने एक नए नियम को लाया था कि अगर कोई भी यूजर अपनी सिम को डीएक्टिवेट होने से बचाना चाहता है, तो उसे कम से कम अपने अकाउंट में Rs 35 चाहिए होंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको बता देते हैं कि आपकी सिम बंद हो सकती है। हालाँकि वोडाफ़ोन और आईडिया की ओर से एक नए प्लान को लॉन्च किया गया है, जो इस तरह के नियम के लिए सही बैठता है।
आपको बता देते हैं वोडाफोन आईडिया के पास पहले से ही Rs 35 और Rs 65 की कीमत में आने वाले दो प्लान्स मौजूद हैं, जिनके माध्यम से आप अपने प्लान की वैधता को बढ़ा सकते हैं, हालाँकि कंपनी यहाँ ही रुकने वाली नहीं है। कंपनी ने एक नया और काफी सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है, जो मात्र Rs 24 की कीमत में आता है, और इसके माध्यम से आप अपने प्लान की वैधता को 28 दिन तक बढ़ा सकते हैं।
यह नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान उन सभी यूजर्स के लिए काफी बढ़िया है, जो मात्र अपने प्लान की वैधता को आगे बढ़ाने के लिए ही एक प्लान चाहते हैं। ताकि उनका नंबर किसी भी तरह से बंद न हो जाए। जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया है कि आप इस प्लान के माध्यम से अपने अकाउंट की वैधता को 28 दिन और भी बढ़ा देने वाला है।
गौरतलब हो कि, वोडाफोन इंडिया की ओर से एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है। इस प्लान को कंपनी की ओर से Rs 396 की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है, साथ ही इसमें जो आपको बेनिफिट मिल रहे हैं, वह Rs 399 में मिलने वाले प्लान की तरह ही हैं। आपको बता दें कि वोडाफ़ोन की ओर से अपने इस नए प्लान में आपको 1.4GB डाटा पूरे 69 दिनों के लिए ऑफर किया जा रहा है। यह जो कुछ इस प्लान में आपको मिल रहा है, वह कहीं न कहीं Rs 399 में आने वाले प्लान से काफी मेल खाता है।
इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग तो मिल ही रही है, हालाँकि इसमें आपको 100 SMS प्रतिदिन के लिए मिल रहे हैं। इसके अलावा आपको वोडाफ़ोन प्ले का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। अगर हम आइडिया के एक प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि कंपनी की ओर से एक Rs 392 की कीमत में आने वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया गया था, जो 60 दिनों की वैधता के साथ आता है।