भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को बनाए रखने के लिए आए दिन कुछ नए प्लान्स लॉन्च कर रहे हैं। कम्पनियां कई मिनिमम रिचार्ज भी ऑफर कर रही हैं जो 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं तो कुछ एनुअल वैधता के साथ आने वाले मिनिमम प्लान्स भी उपलब्ध हैं जो डाटा और कॉल्स ऑफर करते हैं। वोडाफोन आईडिया ने हाल ही में Rs 1,699 की कीमत में वार्षिक प्लान पेश किया था और अब कम्पनी ने एक और वार्षिक प्लान लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत Rs 1,999 रखी गई है।
इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 1.5GB 2G/3G/4G डाटा मिलता है और डाटा लिमिट पूरी होने के बाद यूज़र्स 50 पैसा प्रति MB की दर से हाई-स्पीड की दर से डाटा उपयोग कर सकते हैं।
यूज़र्स को इस प्लान में बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स भी मिल रही हैं। इसके अलावा, प्लान में प्रतिदिन 100 SMS का लाभ भी मिल रहा है। यह प्लान वोडाफोन और आईडिया सेलुलर दोनों के सब्सक्राइबर्स के लिए है और रिपोर्ट के अनुसार इस प्लान को केवल केरल सर्किल में पेश किया गया है।
Vodafone ने हाल ही में Rs 119 की कीमत में नया प्लान पेश किया है जो केवल कम्पनी के 4G सर्कल्स में ही उपलब्ध है। इसी तरह आईडिया सेलुलर भी अपने कुछ सर्कल्स जैसे आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल आदि में Rs 119 का प्लान पेश कर रहा है। यूज़र्स को इस प्लान में 28 दिनों के लिए 1GB डाटा दिया जाता है। वोडाफोन के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है और कोई FUP लिमिट शामिल नहीं की गई है।