वोडाफ़ोन आईडिया के मर्जर के बाद कंपनी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने 6 नए एक्टिव प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। यह कदम आईडिया सेलुलर के तमिलनाडू, पंजाब, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यूजर्स के लिए है। इन 6 नए प्लान्स की कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इन्हें आप Rs 25 और Rs 245 के बीच खरीद सकते हैं।
इन एक्टिव रिचार्ज का जो आईडिया है, वह अपने यूजर्स को कंपनी की ओर से वॉयस कॉल को अफोर्डेबल कीमत में पहुंचा देना है। हालाँकि इन प्लान्स में आपको डाटा भी मिल रहा है, साथ ही इन वोडाफ़ोन आईडिया प्लान्स की वैधता भी काफी लम्बी है। कंपनी के अनुसार यह प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे सही हैं, जो Rs 199 से ऊपर वाले किसी अनलिमिटेड प्लान को खरीदना चाहते हैं।
अगर हम टेलीकॉम टॉक की एक खबर पर नजर डालें तो इसके अनुसार, इन एक्टिव रिचार्ज में सबसे पहला जो प्लान है, वह Rs 25 की कीमत में आता है। इसमें आपको 18 घंटे का टॉकटाइम मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 10MB का डाटा भी मिल रहा है, इसके अलावा इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस लिस्ट में दूसरे प्लान के तौर पर Rs 35 वाला प्लान आता है। इसमें आपको Rs 26 का टॉकटाइम मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 1 पैसा प्रति सेकंड के तौर पर वॉयस कॉल पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मिल रहा है, इसके अलावा 60 पैसा प्रति मिनट तमिलनाडु में। इसके अलावा आपको बता दें कि इस प्लान में आपको पूरे 28 दिनों के लिए 100MB डाटा दिया जा रहा है।
जहां एक ओर Rs 25 से इन रिचार्ज प्लान्स की कीमत शुरू होती है, वहां यह Rs 245 पर जाकर ख़त्म होती है। अगर आप Rs 245 वाले प्लान को लेते हैं तो इसमें आपको Rs 245 का टॉकटाइम मिलता है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 2GB डाटा पूरे 84 दिनों के लिए मिल रहा है। इस प्लान के अलावा आपको एक Rs 145 वाला एक्टिव रिचार्ज प्लान भी मिल रहा है। इसमें आपको Rs 145 का ही टॉक टाइम मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको 1GB डाटा भी दिया जा रहा है, इस प्लान की वैधता की बात करें तो यह 42 दिन की है।