भारत में वोडाफोन आइडिया के अलावा और कोई भी दूसरा ऐसा टेलिकॉम ऑपरेटर नहीं है जो ग्राहकों को 4GB डेली डेटा वाले मोबाइल प्लांस ऑफर कर रहा है। बाकी के टेलिकॉम ऑपरेटर्स के पास ज्यादा से ज्यादा 3GB डेली डेटा तक के प्लांस मौजूद हैं। ऐसे में Vi का 4GB डेली डेटा प्लान उन लोगों के लिए एक जबरदस्त विकल्प है जो एक ही बार में लगातार हाई-स्पीड 4G डेटा चाहते हैं, वह भी इस बात की चिंता किए बिना कि उनका कितना डेटा खर्च हो रहा है। 4GB डेटा वीडियोज़ और म्यूज़िक स्ट्रीम करने के लिए और बिना किसी चिंता के अपना काम पूरा करने के लिए काफी है।
यह भी पढ़ें; भारत में बच्चों के लिए लॉन्च हुई ये खास किस्म की स्मार्टवॉच, पेरेंट्स को रहेगी पल-पल की खबर, देखें फीचर्स
Vi के जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत 539 रुपए है। 4GB डेली डेटा के अलावा यह प्लान Vi हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स भी ऑफर करता है। आइए इस रिचार्ज प्लान और इसके बेनेफिट्स पर विस्तार में एक नजर डालते हैं।
वोडाफोन आइडिया का 539 रुपए वाला प्रीपेड प्लान ट्रूली अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 4GB डेली डेटा, प्रतिदिन 100 SMS और 28 दिनों की सर्विस वैलीडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ मिलने वाले Vi हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स शामिल हैं।
बिंज ऑल नाइट के साथ यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलता है। वहीं वीकेंड डेटा रोलओवर के साथ यूजर्स सप्ताह के दिनों में बचे हुए सारे FUP डेटा को वीकेंड्स पर कंज़्यूम कर सकते हैं। आखिर में डेटा डिलाइट्स ऑप्शन के साथ यूजर्स को बिना अतिरिक्त खर्च के हर महीने 2GB बैकअप डेटा मिलता है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
वोडाफोन आइडिया अपने मोबाइल नेटवर्क्स पर लगातार जो निवेश कर रहा है उससे यह सुनिश्चित होगा कि यूजर्स को भविष्य में 4G नेटवर्क्स के साथ बेहतर अनुभव मिले। टेलिकॉम ऑपरेटर ने घर के अंदर के नेटवर्क कवरेज में सुधार लाने के लिए 900 MHz बैंड प्राप्त किया है और उसे कुछ सर्कल्स में डिप्लॉय कर रहा है।