वोडाफोन Red iPhone Forever प्लान Rs 649 की कीमत में लॉन्च, मिल रहा 90GB डाटा

Updated on 27-Feb-2019
HIGHLIGHTS

Vodafone Idea की ओर से एक नए iPhone रिपेयर, अपग्रेड, और रिप्लेसमेंट प्लान को Vodafone Red और Vodafone Nirvana Postpaid प्लान्स के यूजर्स के लिए Rs 649 और उसके आगे की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है।

निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea की ओर से उसके नए प्लान को यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है। आपको बता देते हैं कि यह वोडाफोन पोस्टपेड प्लान Rs 649 की कीमत में लॉन्च किया गया है, और इसमें आपको 90GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा आपको बता दें कि वोडाफ़ोन आईडिया की ओर से iPhone Forever Scheme को भी लॉन्च कर दिया है, यह स्कीम मात्र वोडाफ़ोन आईडिया के पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही है। 

इस समय सभी सब्सक्राइबर्स को इस बी आत का अंदाज़ा हो गया है कि वोडाफोन आईडिया की ओर से उन्हें कुछ सबसे शानदार प्लान्स ऑफर किये जा रहे हैं, और इसी को देखते हुए कंपनी की ओर से एक नए प्लान को भी पेश कर दिया गया है, हालाँकि ऐसा भी कहा जा सकता है कि एक से ज्यादा प्लान्स को लॉन्च कर दिया गया है। वोडाफ़ोन आईडिया पिछले कुछ समय से अपने यूजर्स को सबसे अच्छे ऑफर्स देने में लगी हुई भी हैं। अगर हम इस iPhone Forever Programme की बात करें तो अगर आपके पास iPhone है तो इससे बढ़िया डील आपके लिए हो ही नहीं सकती है। 

हम सभी जानते हैं कि iPhone को रिपेयर आदि करने में आपको काफी ज्यादा पैसा खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन अगर आप वोडाफ़ोन आईडिया के इस प्लान को ले लेते हैं तो आपको बता देते हैं कि यह ज्यादा खर्चा आपको करना नहीं पड़ेगा। आइये जानते हैं कि आखिर यह iPhone Forever Programme है क्या।

iPhone Forever Programme क्या है?

अगर हम Vodafone Idea के यूजर्स के लिए लॉन्च हुए iPhone Forever Programme की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह iPhone Replacement, Repair, और अपग्रेड करने की दिशा में एक अहम् कदम है, और इस प्रोग्राम को लॉन्च भी इसी लिए किया गया है। अगर हम उदाहरण की बात करें तो आपको बता देते हैं कि गर आपका iPhone 7 आपसे किसी कारण डैमेज हो गया है। तो आपको लगभग Rs 8,000 स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए खर्च करने होंगे, अगर इसमें बैक स्क्रीन है तो इसके लिए आपको Rs 5,400 के आसपास खर्च करने पड़ सकते हैं। 

इसके अलावा अगर आपके फोन का कैमरा भी डैमेज हुआ है तो इसके लिए आपको लगभग Rs 2,500 खर्च करने होंगे। हालाँकि अगर अआप पॉवर बटन को रिपेयर करवाना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि इसके लिए भी आपको लगभग Rs 2,500 ही खर्च करने पड़ सकते हैं। अगर हम इन सब का योग आपको बताएं तो आप शायद इसे कभी भी ठीक नहीं करवाने वाले हैं। 

हालाँकि एक अच्छी खबर यह है कि अगर आप वोडाफ़ोन RED या निरवाना के ग्राहक हैं और Rs 649 या उसके ऊपर का कोई प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस प्लान में ही आपको यह iPhone Forever Scheme मिल रही है। हालाँकि इस स्कीम के तहत आपको इतना बड़ा खर्च तो नहीं करना होगा लेकिन आपको मात्र Rs 2,000 सर्विस हैंडलिंग फी के तौर पर और इसके अलावा GST अलग से देना होगा। इसका मतलब है कि अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो आपके लिए इससे बढ़िया प्लान हो ही नहीं सकता है। 

वाया:

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :