Vodafone Idea (Vi) ने कुछ महीने पहले हंगामा (Hungama) म्यूजिक (Music) के साथ साझेदारी की घोषणा की थी। इसका मतलब है कि Vi यानि Vodafone Idea अब अपने यूजर्स को सीधे अपने मोबाइल (Mobile) ऐप (App) से हंगामा (Hungama) म्यूजिक (Music) का फ्री एक्सपीरियंस दे रही है। वीआई (Vodafone Idea) ऐप (App) का उपयोग करके, वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) का कोई भी ग्राहक सीधे हंगामा (Hungama) म्यूजिक (Music) के प्लेटफॉर्म (Platform) तक एक्सेस पा सकता है। इसका मतलब है कि अगर आप Vodafone Idea के ग्राहक हैं तो आपको बता देते है कि आपको ह Hungama Music Subscription अलग से लेने की जरूरत नहीं है, कंपनी आपको यह फ्री में ही दे रही है।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने किया कमाल, इन स्मार्टफोंस पर किया देसी 5G ट्रायल, बुलेट ट्रेन की स्पीड में मिलेगा इंटरनेट
अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता देते है कि हंगामा (Hungama) म्यूजिक (Music) दुनिया भर में ऑडियो मनोरंजन कॉन्टेन्ट के सबसे बड़े एग्रीगेटर, डिस्ट्रिब्यूटर और पब्लिशर में से एक है। हंगामा (Hungama) म्यूजिक (Music) पर यूजर्स के लिए लाखों गाने, पॉडकास्ट और बहुत कुछ उपलब्ध है। यह सब यूजर्स अपने स्मार्टफोन के वीआई (Vodafone Idea) एप पर जाकर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
टेल्को ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है कि पहले छह महीनों के लिए, उपयोगकर्ताओं को मुफ्त म्यूजिक (Music) और अनलिमिटेड (unlimited) डाउनलोड (Download) मिलने वाला है। 6 महीने के बाद, उपयोगकर्ताओं से डाउनलोडिंग (Downloading) और ऑफलाइन (Offline) म्यूजिक (Music) अनुभव के लिए हंगामा (Hungama) म्यूजिक (Music) द्वारा पैसे मांगे जा सकते हैं। अगर यहाँ यह चर्चा की जाए कि आखिर इसके लिए आपसे कितना पैसा लिया जा सकता है तो अभी इसकी जानकारी नहीं है लेकिन ऐसा कहा जा सकता है कि हंगामा (Hungama) म्यूजिक (Music) का स्टैंडर्ड मार्केट सब्सक्रिप्शन ही इसकी कीमत हो सकती है।
यह भी पढ़ें: सस्ता हुआ Micromax का पहले से सस्ता IN 2b स्मार्टफोन, 14 फरवरी तक है ऑफर
ध्यान दें कि Vodafone Idea अकेला टेलीकॉम ऑपरेटर नहीं है जो यूजर्स को म्यूजिक (Music) ऐप (App) सेवाएं दे रहा है। अगर हम भारती एयरटेल (Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) की बात करें तो यह दोनों ही अपने यूजर्स को ऐसी सेवाएं फ्री में प्रदान करते हैं, जैसे आपको बात देते है कि Airtel अपने यूजर्स को Wynk Music प्लेटफॉर्म (Platform) का एक्सेस फ्री में देता है, इतना ही नहीं Reliance Jio की ओर से फ्री में JioSaavn Subscription अपने यूजर्स को दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: इस एक Recharge से 455 दिनों की टेंशन खत्म, Reliance Jio भी नहीं कर पा रहा मुकाबला
नोट: वोडाफ़ोन आइडिया के बेहतरीन प्रीपेड रिचार्ज प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!