Vodafone Idea का बड़ा कदम! Jio-Airtel की तरह इस कंपनी ने भी बढ़ाए रिचार्ज प्लांस के दाम, देखें नई कीमतें

Vodafone Idea का बड़ा कदम! Jio-Airtel की तरह इस कंपनी ने भी बढ़ाए रिचार्ज प्लांस के दाम, देखें नई कीमतें
HIGHLIGHTS

Vodafone Idea (Vi) ने बीते शुक्रवार को घोषणा की थी कि यह भारत में अपने मोबाइल टैरिफ़्स की कीमतें बढ़ा रहा है।

ऑपरेटर द्वारा एयरटेल और जियो की तरह अपनी वेबसाइट पर इन नई कीमतों को अपडेट करना अभी बाकी है।

वोडाफोन आइडिया के अनुसार Vi प्रीपेड रिचार्ज प्लांस के लिए नई कीमतें 4 जुलाई से प्रभावी होंगी।

Vodafone Idea (Vi) ने बीते शुक्रवार को घोषणा की थी कि यह भारत में अपने मोबाइल टैरिफ़्स की कीमतें बढ़ा रहा है। इस टेलिकॉम ऑपरेटर अपने प्रतिस्पर्धियों Reliance Jio और Airtel को फॉलो किया है, जिन दोनों ने ही क्रमश: वीरवार और शुक्रवार को अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लांस और पोस्टपेड प्लांस के लिए अधिक कीमतों की घोषणा कर दी थी। तीनों कम्पनियाँ अपना ARPU और लाभ बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं।

Vi Prepaid Plans New Price

ठीक एयरटेल और रिलायंस जियो की तरह जो ग्राहक Vi से प्रीपेड रिचार्ज प्लान खरीदते हैं, जल्द ही उन्हें समान डेटा और कॉलिंग बेनेफिट्स के लिए मौजूदा प्लान के तौर पर अधिक भुगतान करना होगा। यह ध्यान देना जरूरी है कि भले ही Vi का सबसे महंगा रिचार्ज प्लान एयरटेल और जियो की तुलना में कम डेली डेटा ऑफर करता है, लेकिन यह 100 रुपए सस्ता भी है।

ऑपरेटर के अनुसार, वे सभी प्लांस जो डेली डेटा ऑफर करते हैं (299 रुपए वाले प्लान को छोड़कर), वे रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर ऑफर करते हैं।

मौजूदा प्लांस की कीमतबेनेफिट (अनलिमिटेड वॉइस और SMS)वैलिडिटी (दिनों में)नए प्लांस की कीमत
Rs 1792GB28Rs 199
Rs 4596GB84Rs 509
Rs 179924GB365Rs 1999
Rs 2691GB/Day28Rs 299
Rs 2991.5GB/Day28Rs 349
Rs 3192GB/Day30Rs 379
Rs 4791.5GB/Day56Rs 579
Rs 5392GB/Day56Rs 649
Rs 7191.5GB/Day84Rs 859
Rs 8392GB/Day84Rs 979
Rs 28991.5GB/Day365Rs 3499
Rs 19 (Data add-on)1GB1Rs 22
Rs 39 (Data add-on)6GB1Rs 48

Vi Postpaid Plans New Price

बदले हुए टैरिफ लागू होने के बाद से उन ग्राहकों को भी हर महीने अतिरिक्त रकम का भुगतान करना होगा जिनके पास एक पोस्टपेड प्लान है। 401 रुपए वाला प्लान जो 50GB डेटा के साथ आता है, उसकी कीमत जल्द ही 451 रुपए हो जाएगी। जबकि 90GB मासिक डेटा के साथ आने वाला 501 रुपए का प्लान 551 रुपए में आएगा। ये दोनों प्लांस रात में अनलिमिटेड डेटा के साथ कुछ OTT सेवाओं का एक्सेस देते हैं।

इसी तरह, दो और चार लाइनों के साथ आने वाले फैमिली प्लांस भी और महंगे होने वाले हैं। दो लाइनों वाले प्लांस (पहले नंबर के लिए 70GB डेटा और दूसरे नंबर के लिए 40GB डेटा) की कीमत 601 रुपए से बढ़कर 701 रुपए हो जाएगी। वहीं चार लाइनों वाले प्लांस (प्राइमरी नंबर के लिए 140GB डेटा और प्रत्येक सेकेंडरी नंबर के लिए 40GB डेटा) वर्तमान में 1001 रुपए में आता है और नए टैरिफ पेश होने के बाद 1201 रुपए में आएगा।

4 जुलाई से बढ़ेगा Vi का टैरिफ

ऑपरेटर द्वारा एयरटेल और जियो की तरह अपनी वेबसाइट पर इन नई कीमतों को अपडेट करना अभी बाकी है। वोडाफोन आइडिया के अनुसार Vi प्रीपेड रिचार्ज प्लांस के लिए नई कीमतें 4 जुलाई से प्रभावी होंगी। इस तारीख के बाद जब प्रीपेड ग्राहक अपने फोन नंबर को रिचार्ज करेंगे तो उन्हें अपडेटेड कीमत दिखाई देगी, जबकि पोस्टपेड ग्राहकों को नए प्लांस तब दिखेंगे जब उनका अगला मासिक बिल आएगा।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo