भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने हरियाणा में अपने सबसे सस्ते 99 रुपए वाले प्लान को बंद कर दिया है। ध्यान दें कि Vi का यह प्लान दूसरे राज्यों में अब भी उपलब्ध है लेकिन मुंबई, गुजरात और दिल्ली में इस प्लान के बेनेफिट्स में बदलाव किया गया है। इन राज्यों में 99 रुपए वाले प्लान की वैधता 28 दिनों से घटाकर 15 दिन कर दी गई है।
अब ग्राहकों का फ़ीडबैक और रिएक्शन यह तय करेगा कि वोडाफोन आइडिया आगे 99 रुपए वाले प्लान के साथ क्या करेगी। हरियाणा में इस प्लान को बंद करने का मतलब यह है कि अब ग्राहकों के पास 100 रुपए के अंदर कोई भी प्लान मौजूद नहीं है जिससे वे रिचार्ज कर सकें।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर Instagram Threads Memes ने मचाई खलबली! Elon Musk हुए परेशान
FY23 की तीसरी और चौथी तिमाही के दौरान Vi का ARPU 135 रुपए रहा। यह कदम संभावित तौर पर टेलिकॉम कंपनी के ARPU को बढ़ाने और रिवेन्यू को बढ़ाने में मदद करेगा। लेकिन इससे कंपनी के ग्राहक कम होने का खतरा भी बढ़ा है।
वोडाफोन आइडिया के CEO, 'Akshaya Moondra' ने कहा है कि वे जल्द ही 5G लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं लेकिन इसके लिए उन्हें फन्डिंग और इक्विपमेंट्स ऑर्डर्स की जरूरत होगी। Vi को खुद को बढ़ाने के लिए अधिक सब्सक्राइबर्स और बेहतर रिवेन्यू की जरूरत होगी।