Vodafone Idea अपने इस प्लान में डेली 1GB डेटा प्रदान करता है।
इस प्लान में यह इंटरनेट डेटा पूरे एक महीने के लिए मिलता है।
इस प्लान की कीमत 181 रुपये है। यह प्लान Reliance Jio और Airtel के प्लांस को टक्कर देने की क्षमता रखता है।
Vodafone Idea की ओर से कुछ महीनों पहले एक तगड़े रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया था। इस प्लान की कीमत मात्र 181 रुपये है।
इसके अलावा यह एक 4G डेटा वाउचर है। इस प्लान को ग्राहक आप वर्तमान प्लान के साथ लेकर डेटा का आनंद ले सकते है। असल में इस प्लान की वैलिडीटी 30 दिनों की है और इस प्लान में 181 रुपये की कीमत पर रोजाना 1GB डेटा मिलता है।
अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपने दो आने प्लान भी पेश किए थे, जो Mobile Data, Voice Calling और SMS की सुविधा के साथ आते हैं। इन प्लांस की कीमत 289 रुपये और 429 रुपये है।
इन प्लांस में ग्राहकों को लगभग 79 दिन तक की वैलिडीटी मिलती है। इन दोनों ही प्लांस को इस समय भी Vi App और Website से खरीदा जा सकता है।
Vodafone Idea के 181 प्लान में मिलने वाली अन्य सेवाएँ?
हालांकि हमने आपको Vi के 181 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान में मिलने वाले लगभग सभी लाभों के बारे में जानकारी दे दी है। प्लान में 30 दिन की वैलिडीटी मिलती है। हालांकि अगर आपके पास एक Active Plan नहीं है तो आप इस प्लान को इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
असल में इस प्लान को एक Add-On Plan के तौर पर Vi की ओर से पेश किया गया है। प्लान में 1GB डेली डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि प्लान में आपको 30 दिनों के लिए 30GB डेटा मिलता है।
यहाँ आपको बता देते हैं कि प्लान में ग्राहकों को अन्य कोई भी अलग से सेवा या लाभ नहीं मिलता है। यह एक data add-on plan है। आप इस प्लान को Vi App, Vi Website या अन्य किसी भी थर्ड पार्टी रिचार्ज एप से जाकर खरीद सकते हैं।