आज के समय में हर टेलीकॉम कंपनी (telecom) अपने ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक प्लान ऑफर कर रही हैं। आपको हर बजट और अपनी ज़रूरत के हिसाब से कई विकल्प मिल जाएंगे। अगर अधिक डाटा (data) चलिये, या कॉलिंग या फिर मूवी और TV शो देखन चाहते हैं, कंपनियां हर ज़रूरत के हिसाब से प्लांस पेश कर रही हैं। आज हम वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) के ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जो Rs 199 में बेस्ट ऑफर पेश कर रहा है। यह भी पढ़ें: जल्दी से लिंक कर लें अपने Aadhaar-Pan Card को, वरना होगा जुर्माना या बेकार हो जाएगा Pan Card, देखें डिटेल्स
हम जिस प्लान/Plan के बारे में बात कर रहे हैं वह 199 रुपये में आता है। 200 रुपये से कम का यह प्रीपेड प्लान/Plan वी मूवीज और टीवी एक्सेस के साथ ओवर-द-टॉप (ओटीटी) लाभ भी प्रदान करता है। हालाँकि, ध्यान दें कि इस प्रीपैड प्लान/Plan की वैलिडीटी मात्र और मात्र 24 दिनों की है। हालांकि अगर इस प्लान/Plan में आपको कंपनी की ओर से 28 दिनों की वैलिडीटी ऑफर की जा रही होती तो यह प्लान/Plan अपने आप ंे ही एक सम्पूर्ण प्लान/Plan बन जाता, हालांकि मात्र वैलिडीटी को ही एक प्लान/Plan को अच्छा या बुरा समझने के लिए काफी नहीं है, इसके अलावा भी आने की फैक्टर होते हैं, जैसे प्लान/Plan में मिलने वाले SMS, कॉलिंग, टॉकटाइम, इंटरनेट आदि को भी देखा जाना चाहिए, इसके अलावा आजकल OTT लाभ भी आपको प्लांस/Plans के साथ मिलने लगे हैं जो इस प्लान/Plan में भी आपको मिल रहे हैं। यह भी पढ़ें: Vodafone Idea का 200 रुपये से काम वाला शानदार प्लान, अपने ऑफर्स एक दम पर Jio-Airtel को देता है मात
चूंकि यह प्लान/Plan 1GB डेली डेटा प्रदान करता है और 24 दिनों की वैलिडीटी इसमें आपको मिल रही है, इसलिए उपयोगकर्ताओं को वैलिडीटी के दौरान यानि 24 दिनों के दौरान कुल 24GB ही डेटा भी मिलने वाला है। वोडाफोन आइडिया का यह प्लान/Plan अनलिमिटेड/Unlimited वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन भी ऑफर करता है। उपयोगकर्ताओं को दी जाने वाली वीआई मूवीज और टीवी बेसिक सदस्यता उन्हें लाइव टीवी, समाचार, फिल्मों और मूल शो का भी experience करवा रही है। यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स के लिए फेस्टिव (Festive) ऑफर्स की बरसात, बस एक महीने के लिए वैलिड है BSNL का तगड़ा ऑफर, जल्दी करेंBSNL यूजर्स के लिए फेस्टिव (Festive) ऑफर्स की बरसात, बस एक महीने के लिए वैलिड है BSNL का तगड़ा ऑफर, जल्दी करें
अब वीआई भी उपयोगकर्ताओं को सीधे अपने मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से वीआई मूवीज और टीवी तक पहुंचने की अनुमति देता है। हालांकि इसके अलावा आपको बता देते है कि इस प्लान/Plan के साथ आने कोई भी एक्स्ट्रा लाभ कंपनी की ओर से ऑफर नहीं किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: Amazon के Happiness Upgrade Days में स्मार्टफोंस, इलेक्ट्रोनिक्स पर सबसे दमदार डिस्काउंट और ऑफर