वोडाफोन आइडिया (Vodafone-idea) और एयरटेल (Airtel) कई अच्छे से अच्छे रिचार्ज प्लान और ऑफर पेश करते हैं जिससे यूजर्स को फ्री कॉलिंग, SMS और एक्सट्रा डाटा (extra data) का भी लाभ मिल जाता है। कंपनी के कुछ ऐसे प्लांस भी हैं जिनमें Rs 300 से कम में बढ़िया प्लान (best recharge plan under Rs 300) मिल जाते हैं। Vi का भी एक ऐसा प्लान है जो Rs 299 में बढ़िया बेनिफिट्स दे रहा है। यह भी पढ़ें: Online Shopping Tips: लुभावने ऑफर्स पर न जाएँ, Online Shopping करते हुए इन बातों का रखें खास ख्याल
299 रुपये का वोडाफोन-आइडिया प्लान समान बजट में अपने प्लान के साथ एयरटेल (Airtel) या जियो (Jio) की तुलना में दोगुना डाटा ऑफर करता है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को प्लान के तहत प्रतिदिन 4GB हाई-स्पीड डाटा मिल सकता है। कुल मिलाकर ग्राहकों को कुल 112 GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है। ग्राहकों को दूसरे बेनेफिट्स भी मिलते हैं जैसे कि अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस, बिंज ऑल नाइट सुविधा। यह भी पढ़ें: भूल गए हैं अपने फोन का Password, Pin या Patten; इस ट्रिक से कुछ सेकंड में ही अनलॉक करें
Binge All Night सुविधा का इस्तेमाल करके ग्राहक आधी रात से सुबह 6 बजे तक असीमित हाई-स्पीड डाटा (unlimited high speed data) का इस्तेमाल कर सकते हैं। सब्सक्राइबर VI मूवीज और टीवी क्लासिक की सदस्यता जैसे लाभों का भी लाभ उठा सकते हैं।
VI के 299 रुपये के प्लान की तरह, कॉम्पिटिटर Airtel और Jio भी इसी तरह के पैकेज पेश करते हैं। उदाहरण के लिए, एयरटेल (Airtel) 28 दिनों के लिए 3GB हाई-स्पीड डाटा देने वाला प्लान बेचता है। हालांकि, जिस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं, उसकी कीमत 399 रुपये से थोड़ी अधिक है। यह भी पढ़ें: आ गए सबसे सस्ते Recharge Plan, 50 रुपए से भी कम में इंटरनेट, टॉकटाइम और FREE SMS
इसकी तुलना में, रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 349 रुपये के प्लान में 28 दिनों के लिए 3GB हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling), 100 SMS प्रतिदिन मिलता है। ग्राहकों को Jio के ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यह भी पढ़ें: Mi Fans के लिए बुरी खबर: Xiaomi ने बंद किया अपना धाकड़ कैमरा और 12GB रैम वाला फोन, देखें कारण